FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने किया बैठक

सरस्वती पूजा  को लेकर जिला प्रशासन ने किया बैठक  सरस्वती पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपादन हेतु...

सरस्वती पूजा  को लेकर जिला प्रशासन ने किया बैठक 



सरस्वती पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपादन हेतु बैठक


हजारीबाग झारखंड 



सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपादन सुनिश्चित करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडेय की अध्यक्षता में आज 21 जनवरी को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सरस्वती पूजा आपसी सौहार्द, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाए तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार की कोताही न हो। पूजा पंडाल किसी भी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र अथवा कार्ट परिसर के आसपास नहीं बनाए जाएंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में लाउडस्पीकर नहीं बजाए जाएंगे तथा किसी भी प्रकार के भड़काऊ, आपत्तिजनक अथवा अश्लील गाने बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। 

सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि दिनांक 24 जनवरी को ही मूर्ति विसर्जन सुनिश्चित किया जाए।


नगर निगम को निर्देशित किया गया कि विसर्जन स्थलों, तालाबों एवं जलाशयों में किसी प्रकार का गहरीकरण कार्य नहीं किया जाए, तालाबों की समुचित साफ-सफाई कराई जाए तथा किसी भी संभावित दुर्घटना से निपटने हेतु आवश्यकतानुसार नौका एवं प्रशिक्षित गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बिजली विभाग को विसर्जन स्थलों एवं उनके आसपास झूलते या असुरक्षित विद्युत तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूजा आयोजकों को यह सख्त हिदायत दी गई कि आमजनों से चंदा वसूली में किसी प्रकार की जोर-जबरदस्ती, दबाव अथवा परेशान नहीं किया जाए।

प्रशासन ने सभी नागरिकों एवं पूजा समितियों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करते हुए सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में अपनी सहभागिता अवश्य निभाए।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close