बादम परियोजना में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। बड़कागांव हजारीबाग बादम कोयला खनन परियोजना में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मना...
बादम परियोजना में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया।
बड़कागांव हजारीबाग
बादम कोयला खनन परियोजना में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं आसपास के गांवों से आए बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व अरुण कुमार सक्सेना, परियोजना प्रमुख (बादम सीएमपी) ने किया। इस अवसर पर मीनाक्षी सक्सेना, उपाध्यक्ष (जागृति महिला संघ) तथा शुभ्रांशु शेखर मिश्रा, महाप्रबंधक (इन्फ्रा) भी उपस्थित रहे।
बादम, बेस और बाबुपरा सहित आस पास गांवों के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। उनके गीत एवं नृत्य प्रस्तुतियों ने आत्मविश्वास, रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को दर्शाया तथा कार्यक्रम में और उल्लास भर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100














No comments