NML पकरी बरवाडीह एवं PB-NW परियोजना में गणतंत्र दिवस मनाया। Barkagaon Hazaribagh NML पकरी बरवाडीह एवं पीबी-एनडब्ल्यू कोयला खनन परियोजना म...
NML पकरी बरवाडीह एवं PB-NW परियोजना में गणतंत्र दिवस मनाया।
Barkagaon Hazaribagh
NML पकरी बरवाडीह एवं पीबी-एनडब्ल्यू कोयला खनन परियोजना में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की श्रृंखला के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा परियोजना की प्रगति में योगदान देने वाले कर्मियों के अथक परिश्रम को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके पश्चात उन्होंने परियोजना परिसर में तैनात सीआईएसएफ एवं एसआईएसएफ जवानों का निरीक्षण किया और उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान एवं सराहना व्यक्त की।
अपने संबोधन में श्री दास ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य एवं बलिदान को नमन करते हुए पकरी बरवाडीह परियोजना द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कर्मचारियों की निष्ठा, प्रतिबद्धता एवं टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि कर्मचारियों के सतत प्रयासों से परियोजना निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का योगदान न केवल परियोजना के विकास में सहायक है, बल्कि समाज एवं राष्ट्र के कल्याण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
समारोह के दौरान स्वतंत्रता एवं एकता के प्रतीक स्वरूप गुब्बारे छोड़े गए, जिसके उपरांत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उत्सव का माहौल बनाए रखा। कार्यक्रम का समापन गर्व, एकता एवं समर्पण की भावना के साथ हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100














No comments