NML पकरी बरवाडीह ने केंद्रीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण ढेंगा में शुभारंभ। बड़कागांव हजारीबाग बड़कागांव NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के ...
NML पकरी बरवाडीह ने केंद्रीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण ढेंगा में शुभारंभ।
बड़कागांव हजारीबाग
बड़कागांव NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के द्वारा दिन बृहस्पतिवार को केंद्रीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण केंद्र ढेंगा में परियोजना प्रभावित परिवारों के युवाओं के लिए चार माह के विशेष कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम “फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट विद एआई मास्टरी एवं सॉफ्ट स्किल्स” का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक डिजिटल तकनीकों तथा आवश्यक व्यवहारगत कौशलों से सशक्त बनाकर उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाना है। चयनित युवाओं को यह प्रशिक्षण पूर्णत: निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण पूर्ण होने पर पात्र प्रतिभागियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्लेसमेंट सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे तेजी से उभरते डिजिटल एवं IT क्षेत्र में बेहतर रोजगार अवसरों का लाभ उठा सकें। IT विभाग एवं CD - CSR विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभिप्रेत एवं क्रियान्वित इस कार्यक्रम के अंतर्गत फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट, विकास प्रक्रियाओं में एआई टूल्स के उपयोग तथा संचार, टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता एवं करियर तत्परता जैसे सॉफ्ट स्किल्स पर व्यापक प्रशिक्षण शामिल है। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ सुब्रत कुमार दाश, हेड ऑफ प्रोजेक्ट, पकरी बरवाडीह एवं PB-NWCMP के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पवन कुमार रावत, GM (इन्फ्रा) प्रवीन कुमार, AGM (TS) जीतेंद्र कुमार गुप्ता, डीजीएम (आईटी); तथा कमलाराम रजक, वरिष्ठ प्रबंधक (CSR/R&R) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100




No comments