DDC कंडाबेर एवं बारियातु पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण। प्रशासनिक स्तर से समय-समय पर इस प्रकार के निरीक्षण और समीक्षा बैठकें ...
DDC कंडाबेर एवं बारियातु पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण।
प्रशासनिक स्तर से समय-समय पर इस प्रकार के निरीक्षण और समीक्षा बैठकें जारी रहेंगी।:- डीडीसी इश्तियाक अहमद
केरेडारी हजारीबाग
हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने बृहस्पतिवार को केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के कंडाबेर एवं बारियातु पंचायत में विभिन्न योजनाओं स्थल का निरीक्षण किया। जिसमें मनरेगा द्वारा संचालित नहर की सफाई योजना, आंगनवाड़ी केंद्र, आंगनवाड़ी में निर्मित पोषण वाटिका, आम बागवानी, आयुष्मान भवन एवं कंडाबेर पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। कंडाबेर पंचायत में निरीक्षण के दौरान कंडाबेर पंचायत की मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश साव, प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार, अली कुमार कनीय अभियंता, पंचायत सचिव दीपक कुमार दास, रोजगार सेवक गोवर्धन राम, बीएफटी उमेश कुमार स्वर्णकार (महेश सोनी) मौजूद रहे।
वही बारियातु पंचायत के गर्री खुर्द में मनरेगा के तहत नहर का सफाई योजना, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, आम बागवानी, आंगनबाड़ी केंद्र का निरक्षण किया गया। इस दौरान पंचायत सचिव सोमनाथ महतो, रोजगार सेवक असगर अली, बीएफटी परमेश्वर कुमार महतो, कनीय अभियंता राहुल रजवार सहित कई लोग मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100








No comments