FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

कुकड़ु के पारगामा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सम्पन्नNews

 झारखंड सरायकेला खरसावां   रिपोर्ट:- बानेश्वर महतो  कुकड़ु के पारगामा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सम्पन्न चयनित ला...


 झारखंड सरायकेला खरसावां 

 रिपोर्ट:- बानेश्वर महतो 

कुकड़ु के पारगामा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सम्पन्न

चयनित लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण 
 

सरायकेला/कुकड़ु: सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कुकड़ु में पंचायत स्तरीय आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन पंचायत स्तर पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों तक पहुँचाने, आवेदन और शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने और ग्रामीणों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था।इस शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग स्टॉलों का स्थापन किया गया था।अलग अलग स्टाल पर आवेदन लेकर उसका त्वरित कार्रवाई किया गया,स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार का रोग जांच एवं दवाएं निःशुल्क वितरण किया गया। सबसे ज्यादा भीड़ झारखंड सरकार की मैय्या सम्मान योजना एवं अबुआ आवास योजना के स्टॉल पर देखने को मिला। वहीं चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।

 *प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला* : प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आपकी योजना,आपके सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आज अंतिम दिन था जिसका समापन पारगामा पंचायत में हुआ,उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में सेवा का अधिकार के तहत हर विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी,प्रखंड, अंचल, स्वास्थ्य,बिजली सभी के द्वारा स्टाल लगाया गया था।जिसमें आवेदन लेकर उसका तत्काल निष्पाद किया गया जिसमें मुख्यत जन्म, मृत्यु,आय,जाती आवासीय प्रमाणपत्र,जमीन मापी, दाखिल खारिज,वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं तीन ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।मनरेगा के तहत जॉब कार्ड,योजना स्वीकृत प्रमाणपत्र,आवास के लाभुक को स्वीकृति प्रमाणपत्र आदि वितरित किया गया। मैय्या सम्मान के स्टॉल में भीड़ के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिया जाने वाला योजना जो पिछले साल से लाभुकों को इसका लाभ मिल रहा है इसलिए बहुत ही ज्यादा उत्सुकता के साथ लोग अपना आवेदन जमा कर रहे है।मैय्या सम्मान के त्रुटि सुधार को लेकर उन्होंने कहा कि पोर्टल फिलहाल बंद है पोर्टल खोलते ही सारे त्रुटियां सुधारकर लाभुकों को इससे जुड़ा जाएगा तथा पुनः उनको इसका लाभ मिलना शुरू होगा।
मौके पर कुकड़ु प्रखंड प्रमुख प्रतिमा वाला सिंह पातर,पारगामा पंचायत के मुखिया लालू माझी,कृत्तिवास महतो जे एम एम प्रखंड अध्यक्ष कुकड़ु,पंचायत के ग्रामप्रधान,वार्ड सदस्य,आंगनबाड़ी सेविका,महिला समूह के दीदी उपस्थित थे।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close