NKSTPP ने स्थानीय युवाओं को शिक्षा सहायता से बढ़ावा दिया! टंडवा चतरा टंडवा, चतरा: NTPC नॉर्थ करणपुरा (NKSTPP) ने परियोजना-प्रभावित परिवार क...
NKSTPP ने स्थानीय युवाओं को शिक्षा सहायता से बढ़ावा दिया!
टंडवा चतरा
टंडवा, चतरा: NTPC नॉर्थ करणपुरा (NKSTPP) ने परियोजना-प्रभावित परिवार के युवाओं को शिक्षा सहायता प्रदान कर सामुदायिक विकास की अपनी पहल फिर से दर्शनई। पीएवी रहम के निवासी विक्रम कुमार को NKSTPP द्वारा सेफ़्टी करने हेतु वित्तीय सहायता दी गई, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने सफलतापूर्वक कोर्स पूरा किया और ऊषा मार्टिन लिमिटेड के सेफ़्टी विभाग में रोजगार प्राप्त किया। यह चुनौतीपूर्ण स्थानीय युवाओं के कौशल विकास और बेहतर उत्पादन में NKSTPP को बढ़ावा देने का निरंतर प्रयास है।
ब्यूरो रिपोर्ट
अशोक बंटी राज - 9838533100



No comments