NTPC पावर प्लांट पार्किंग से चोरी का चार बाइक बरामद तीन गिरफ्तार। टंडवा चतरा टंडवा NTPC नॉर्थ करणपुरा पवार प्लांट परियोजना में कामगारों का...
NTPC पावर प्लांट पार्किंग से चोरी का चार बाइक बरामद तीन गिरफ्तार।
टंडवा चतरा
टंडवा NTPC नॉर्थ करणपुरा पवार प्लांट परियोजना में कामगारों का मोटरसाझिकल चोरी करने वाले एक गिरोह का टंडवा पुलिस ने उद्वेदन किया हैं। जिसमें फिलहाल तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। आगे का भी जांच पड़ताल पुलिस कर रही हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अखिलेश चौधरी उम्र 25 वर्ष, एहसान आलम उम्र 28 वर्ष, तथा जितेन्द्र यादव का नाम शामिल हैं। जानकारी के अनुसार NTPC के जिस पार्किंग स्थल पर वर्कर बाईक खड़ा कर के अपनी ड्यूटी जाते थे। चोरों का गिरोह पिछले 6 महीनों बाईक चुरा कर फरार हो जाते थे। इन लोग अपने पास मोटरसाईकिल का हैंडल लॉक खोलने का मास्टर चाभी भी रखते थें। इस पर पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर एक टिम गठित किया गया। जिस पर छापामारी अभियान के दौरान अखिलेश चौधरी एवं मो एहसान को पुलिस ने दबोच लिया। और पूछताछ करने पर बड़ा खुलासा हुआ। इनके निशानदेही पर प्रतापपुर थाना से चार चोरी के बाईक बरामद कर टंडवा थाना लाया गया। इस पर इंस्पेक्टर अनिल कुमाऊं ने बताया कि इस ग्रुप में आठ लोग शामिल हैं इसमें कुछ फरार हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है पुलिस के अनुसार चोरी के मोटरसाइकिल से बिहार में शराब की सप्लाई होती थी प्रतापपुर झारखंड और बिहार के बॉर्डर में स्थित है।
ब्यूरो रिपोर्ट
Ashok Banty Raj - 9835533100



No comments