FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चट्टी बरियातु परियोजना द्वारा बिरहोर टोला में निःशुल्क हेल्थ चेकअप।

चट्टी बरियातु परियोजना द्वारा बिरहोर टोला में निःशुल्क हेल्थ चेकअप। केरेडारी हजारीबाग  NTPC माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियो...

चट्टी बरियातु परियोजना द्वारा बिरहोर टोला में निःशुल्क हेल्थ चेकअप।


केरेडारी हजारीबाग 


NTPC माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा गुरुवार को नव प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टोला मे निःशुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया। इस कैंप मे बिरहोर वासियों को निःशुल्क  बुखार, सर्दी और खांसी की जाँच ग्राम निवासियों को उपलब्ध करवाई गयी। एनटीपीसी परियोजना द्वारा आयोजित कैंप मे 51 लाभार्थियों ने मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। बीमार बिरहोर निवासियों को दवाइयाँ भी उपलब्ध करायी गई । बीरहोर जनजाति, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह का हिंसा है। यह निःशुल्क हेल्थ कैंप चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आयोजित किया गया था। यह मेडिकल कैंप चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा खनन प्रभावित लोगो के सुरक्षित सेहत के लिए समय-समय पर आयोजित की जाती है।


डॉक्टरों की टीम ने स्थानीय गांव वालो की जांच करने के साथ-साथ उन्हें अच्छी स्वच्छता और स्वस्थ आदतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर परियोजना के उप महाप्रबंधक बी नवीन कुमार ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close