गाडी पलटने से युवक की मौत, परिवार मे मचा कोहराम भोगांव पशुओ को पिकअप मे लादकर बेचने जा रहे युवक की गाडी पलट जाने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि ...
गाडी पलटने से युवक की मौत, परिवार मे मचा कोहराम
भोगांव पशुओ को पिकअप मे लादकर बेचने जा रहे युवक की गाडी पलट जाने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी गम्भीर रूप संे घायल हांे गया जिससे परिजनो मे कोहराम मच गया।
नगर के मुहल्ला रसूलाबाद निवासी 20 बर्षीय चांॅद पुत्र अनबार पशुओ की खरीद फरोख्त करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार को चॉद अपनंे साथी मोहसिन पुत्र साबिर कुरैशी, फरदीन पुत्र पिन्टू के साथ पिकअप मे पशुओ को लादकर अलीगढ मे लगने बालंे पशु मेले मे जा रहा था एटा हाइवे पर जैसे ही पहुचे तभी अचानक पिकअप का अगला टायर फट गया जिससे असंतुलित होकर गाडी पलट गई जिसमे चांॅद की पिकअप के नीचे दबने से मौत हो गई जबकि फरदीन गम्भीर रूप से घायल हो गया।
संवाददाता
प्रदीप सैनी
No comments