FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में ब्रीफिंग सह समीक्षा बैठक सम्पन्न।

उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में ब्रीफिंग सह समीक्षा बैठक सम्पन्न। “ आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम : 21 नवंबर से 15 दिसंब...

उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में ब्रीफिंग सह समीक्षा बैठक सम्पन्न।



आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम : 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिले के सभी प्रखंडों–पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर।



Chatra, Jharkhand



झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा संचालित जनसरोकार आधारित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” के सुचारु और सफल संचालन हेतु चतरा जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में रोस्टर के अनुसार शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि आम नागरिकों को सरकारी सेवाएँ और प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया एक ही स्थान पर सरल, पारदर्शी और त्वरित हो सके। इस क्रम में आज जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन, चतरा में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में विस्तृत ब्रीफिंग एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी स्तर के वरीय अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और विभागीय प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी माहेश्वरी प्रसाद, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सीपीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, एटीएम, बीटीएम एवं शिक्षा विभाग के सभी बीपीओ उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने शिविरों के उद्देश्य, स्वरूप और महत्व को विस्तारपूर्वक जानकारी देते  हुए कहा कि यह कार्यक्रम जनहित को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक बिना किसी बाधा के विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र—जैसे आय, जाति, आवासीय एवं अन्य प्रमाण-पत्र—ऑन द स्पॉट प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक शिविर में एक सुचारु हेल्प डेस्क की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए, जहाँ उपस्थित कर्मी आमजनों को योजनाओं, सेवाओं, शिकायत निवारण और आवेदन प्रक्रियाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन आवेदनों का तत्काल निष्पादन संभव न हो, उनका सही तरीके से डेटा संकलन कर आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाए। बैठक में उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शिविर के उद्देश्य और उसकी प्रक्रिया की पूरी जानकारी साझा करें, ताकि स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी बढ़ सके। शिविर से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने और ग्राम स्तर तक सूचना पहुँचाने पर भी विशेष जोर दिया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने और आपसी समन्वय बनाते हुए शिविरों के संचालन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने देने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तर से जिन अधिकारी-कर्मियों की प्रतिनियुक्ति “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम में की गई है, वे निर्धारित समय पर शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुपस्थित पाए जाने वाले या शिविर की अवधि समाप्त होने से पूर्व स्थल छोड़ने वाले कर्मियों के विरुद्ध वेतन स्थगन सहित कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शिविरों का रोस्टर : पहले एवं दूसरे दिन की विस्तृत सूची


21 नवंबर 2025 को लगाए जाने वाले शिविर जिला प्रशासन द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार चतरा जिले में 21 नवंबर को चतरा सदर प्रखंड के लेम पंचायत, गिद्धौर प्रखंड के गिद्धौर, हंटरगंज के जोलडीहा, प्रतापपुर के घोड़दौड़, कुंदा के कुंदा, सिमरिया के जीरवा खुर्द, लावालौंग के रिमी, इटखोरी के कोनी, मयूरहंड के कदगांवाकला, कान्हाचट्टी के बैंगोकला, पत्थलगड्डा के नावाडीह तथा टंडवा प्रखंड के राहम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे। नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 1 और 13 का शिविर 21 नवंबर को नगर परिषद परिसर में आयोजित होगा।

22 नवंबर 2025 को लगाए जाने वाले शिविर

शिविरों की श्रृंखला के दूसरे दिन यानी 22 नवंबर को चतरा प्रखंड के ब्राह्मणा, गिद्धौर प्रखंड के बारिशाखी, प्रतापपुर के हुमाजांग, कुंदा के सिकिदाग, लावालौंग के सिलदाग, सिमरिया के जबड़ा, इटखोरी के धुना, मयूरहंड के फुलांग, कान्हाचट्टी के कोल्हैया, पत्थलगड्डा के बरवाडीह एवं टंडवा के सराढू पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 2, 3 और 4 का शिविर 24 नवंबर को आश्रय गृह, डोमसिटवा में आयोजित किया जाएगा।

उपायुक्त कीर्तिश्री ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित इन शिविरों में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाएँ। जिला प्रशासन सभी नागरिकों को उनके दरवाजे पर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और सभी प्रखंड-पंचायत स्तर पर शिविरों को सफल एवं सुचारु रूप से संचालित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट
Ashok Banty Raj

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close