बंद घर में चोरी होने का मामला आया प्रकाश में, भुक्तभोगी ने दिया थाना में आवेदन Barkagaon Hazaribagh बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम गांव मे...
बंद घर में चोरी होने का मामला आया प्रकाश में, भुक्तभोगी ने दिया थाना में आवेदन
Barkagaon Hazaribagh
बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम गांव में एक बंद घर में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बादम गांव निवासी संतोष कुमार पिता हेमंत साव ने बड़कागांव थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि हम सब परिवार 11 नवंबर को अपने नाना का श्राद्ध कार्यक्रम के लिए कटकमदाग चले गए थे। जब 17 नवंबर 2025 को रात लगभग 8:00 बजे घर वापस आया तो देखा कि बाहर का दरवाजा का ताला में किसी वस्तु से मारा गया है। लेकिन ताला लगा हुआ था। काफी प्रयास करने के बाद ताला नहीं टूटने की वजह से किसी तरह हम लोग कार्केट सीट को उखाड़ कर घर घुसे। जब अंदर गए तो देखा कि सभी रूम का दरवाजा एवं बक्सा खुला हुआ है। समान पूरा घर में बिखरा पड़ा मिला। जांच पड़ताल करने के बाद पाया कि बक्सा से सोना और चांदी का गहना एक जोड़ा पायल, एक जोड़ा कान का बाली, मंगलसूत्र लगभग 5000 नगद राशि, चार कांसा और पीतल का बर्तन सब गायब है। इस बात की सूचना गांव के चौकीदार को तुरंत दिया। साथ ही साथ आसपास के पड़ोसी लोगों को भी घटना की जानकारी दी। आज 18 नवंबर को बड़कागांव थाना से पुलिस जाकर जांच की गई। आवेदन में कहा गया है कि पिछले वर्ष भी 2022 में घर में चोरी हुआ था काफी खोजबीन करने पर तीन लोग को पकड़े थे,जिससे गांव के पंचायत के बाद हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। आवेदन में कहा गया है कि उक्त तीनों लोगों को पुलिस अपने स्तर से पूछताछ करने के बाद कुछ जानकारी एवं सुराग मिल सकता है। हो सकता है यही तीन लोग पुनः चोरी की घटना को अंजाम दिया हो।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj



No comments