FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बड़ाबाजार ओपी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल उदभेदन

बड़ाबाजार ओपी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल उदभेदन, अपराधी गिरफ्तार, चोरी किए गए आभूषण हुए बरामद, पूर्व में हुई कई चोरी की घटना में स...

बड़ाबाजार ओपी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल उदभेदन,


अपराधी गिरफ्तार, चोरी किए गए आभूषण हुए बरामद, पूर्व में हुई कई चोरी की घटना में संलिप्ता को किया स्वीकार।



Hazaribagh Jharkhand 



हजारीबाग बड़ाबाजार ओपी क्षेत्र के चतरा बस स्टैण्ड के छोटी ग्वालटोली चौक के पास वादी सरादार रणवीर सिंह, पे०-स्व० सरदार चरण सिंह के घर से दिनांक-05.11.2025 को दोपहर करीब 01 से 02 बजे के बीच अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा उनके घर सोना, चाँदी का आभूषण चोरी हुआ था, जिसका बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रूपया । इस संदर्भ में वादी सरादार रणवीर सिंह के द्वारा दिये गये आवदेन के आधार पर सदर (बड़ाबाजार) थाना काण्ड सं0-326/25, दिनांक-06.11.2025, धारा-305 (ए०) / 331 (4) BNS के तहत दर्ज किया गया था। चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम द्वारा शहरी में हो रही चोरी की घटना को लगातार छापामारी, आसूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं तकनिकी शाखा के सहयोग से उक्त चोरी की घटना को उद्भेदन के दिशा में कार्रवाई की गई।
अनुसंधान के क्रम में CCTV फूटेज का अवलोकन करने के उपरान्त ज्ञात हुआ कि एक अज्ञात व्यक्ति वादी के घर के तरफ जा रहा है। उक्त व्यक्ति का सत्यापन के कम में पता चला कि उक्त अज्ञात व्यक्ति का नाम पुरूषोतम कुमार यादव उर्फ फक्कू, सा०-छोटी ग्वालटोली चतरा बस स्टैण्ड का रहने वाला है। पुरुषोतम कुमार यादव उर्फ फक्कू की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी, परन्तु घटना के बाद से वह फिरार चल रहा था। वही दिनांक-10.11.2025 को रात्रि में करीब 02 बजे पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त प्राप्त हुई कि इस घटना के अभियुक्त पुरूषोतम कुमार यादव अपने घर पर आया हुआ है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसआईटी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई पुरुषोतम कुमार यादव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पुरूषोतम कुमार यादव से पूछ-ताछ करने पर उक्त घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी का जेवरात अपने घर में छुपाकर रखा हूं । एवं उसमें से कुछ जेवारात को खिरगांव स्थित वीणा ज्येलवर्स पप्पु सोनार के पास कुछ जेवारत को बेच दिए है। अभियुक्त पुरूषोतम कुमार यादव के निशानदेही पर उनके घर से चोरी की गई आभषूण में करीब 251.3 ग्राम सोने जैसा आभूषण एवं सोना बेचने से प्राप्त पैसे में से 4000/- रूपया को बरामद किया गाय। हिरासत में लिये गए पुरुषोतम कुमार यादव के बताये अनुसार वीणा ज्येर्लस के मालिक नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पु को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में पप्पु के द्वारा बताया गया कि मेरे पास सोने के आभूषण पुरूषोतम कुमार यादव बेचा था, जिसके एवज मैने पुरुषोतम कुमार यादव को 10000/- रूपया दिया था तथा 10000/- अगले दिन देने की बात तय हुई थी। नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पु के द्वारा बताया गया कि प्राप्त आभूषण को मैं उसी दिन गलाकर श्री सिद्यनाथ सिलबर एवं गोल्ड Tounch lab से उक्त सोना का सत्यता का जाँच कराकर पंकज ज्येर्लस के मालिक को 12.89 ग्राम सोना 120000/- रूपया में बेचा था एवं 04.34 ग्राम सोना एवं 35000/- रूपया मेरे पास बच्चा हुआ है।
नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पु के निशानदेही पर इन्ही के दुकान बीणा ज्येर्लस से 4.34 ग्राम सोना एवं 35000/- रूपया को बरामद किया गया। नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पु के बताये अनुसार पंकज ज्येर्लस के मालिक बृज किशोर उर्फ बिक्की के पास 12.8 ग्राम सोना बरामद किया गया। इस दौरान छापामारी दल में अमित आनन्द (भा०पु० से०) अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग। पु०अ०नि० पंकज कुमार, प्रभारी, बड़ाबाजार ओपी, पु०अ०नि० सुधीर कुमार, बड़ाबाजार ओपी. पु०अ०नि० गौतम उरॉव, बडाबाजार जार ओपी. तकनिकि शाखा, हजारीबाग।. बडाबाजार ओ०पी० का सशस्त्र बल।

आपराधिक इतिहास

 पुरूषोतम कुमार यादव उर्फ फक्कू का अपराधिक इतिहासः-


1. कोर्रा थाना कांड सं0- 69/23 दिनांक 19-04-23 धारा 380,411 भा०द०वि०
2. सदर थाना कांड सं0-332/23 दिनांक 01-08-23 धारा 457, 380 भा०द०वि०
3. सदर थाना कांड सं0- 229/20 दिनांक 27- धारा-461, 379 भा०द०वि०
4. सदर थाना कांड सं0-393/24 दिनांक 13-10-24- धारा 305 (ए), 331 (4) बी०एन०एस०
5. मयूरहण्ड थाना काण्ड सं0-47/21,दिनांक-394/411 भा०द०वि० 25 (1बी0) ए० 26/27/35 आर्म्स एक्ट ।

 नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पू का अपराधिक इतिहासः-

1. कोर्रा थाना कांड सं0-206/23 दिनांक 30.12.2024 धारा-304 बी०एन०एस०


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 
Ashok Banty Raj - 9835533100


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close