अवैध शराब पर सघन कार्रवाई 450 लीटर अवैध महुआ चूलाई शराब जब्त, 12000 किग्रा किन्वित जावा महुआ नष्ट। हजारीबाग झारखंड उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह...
अवैध शराब पर सघन कार्रवाई 450 लीटर अवैध महुआ चूलाई शराब जब्त, 12000 किग्रा किन्वित जावा महुआ नष्ट।
हजारीबाग झारखंड
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के द्वारा जारी सघन छापामारी अभियान के आदेश के आलोक में, सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में आज अवैध शराब निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस क्रम में चोरदाहा चेक पोस्ट में पदस्थापित उत्पाद कर्मियों द्वारा बिहार राज्य से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में भगहर पंचायत अंतर्गत ग्राम भगहर झरना ठाकुरटोला में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित महुआ शराब की भट्टियाँ पाई गईं, जिन्हें तत्काल ध्वस्त किया गया। अभियान के दौरान लगभग 12000 किलोग्राम किन्वित जावा महुआ तथा शराब निर्माण की अन्य सामग्रियाँ विनष्ट की गईं। इसके अतिरिक्त, लगभग 450 लीटर तैयार महुआ चुलाई शराब को जब्त किया गया। संलिप्त अभियुक्तों की पहचान की जा रही है एवं उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। इस कार्रवाई में अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन, एंटोनी बागे, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह तथा सशस्त्र गृहरक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे। सहायक आयुक्त, उत्पाद, हजारीबाग ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100



No comments