झारखंड सरायकेला खरसवां रिपोर्ट:बानेश्वर महतो आकांक्षी प्रखंड कुकड़ु का प्रशिक्षु आईएएस आईपीएस ने पहला दिन किया अवलोकन सरायकेला/कुकड़ु : ...
झारखंड सरायकेला खरसवां
रिपोर्ट:बानेश्वर महतो
आकांक्षी प्रखंड कुकड़ु का प्रशिक्षु आईएएस आईपीएस ने पहला दिन किया अवलोकन
सरायकेला/कुकड़ु :भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी योजनाओं की गुणवत्ता और प्रभाव का आकलन करने के लिए रविवार को 16 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की टीम सरायकेला-खरसावां जिले आई हुए है। टीम को तीन समूहों में विभाजित किया गया है, जो जिले के तीन आकांक्षी प्रखंड सरायकेला, कुकुड़ू और गम्हरिया का फील्ड विजिट कर रही है। प्रत्येक टीम अपने-अपने क्षेत्र में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
फील्ड विजिट से पहले रविवार दोपहर समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त रीना हांसदा के साथ सभी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की बैठक हुई थी। उपायुक्त ने इस दौरान भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार योजनाओं की समीक्षा और रिपोर्टिंग प्रक्रिया की जानकारी दी, ताकि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
जिसके तहत कुकुड़ू प्रखण्ड के टीम में राहुल राघवन, अंकित पांडे, सोमेधा मिश्रा, गंगा गोपी, केतम शुक्ला और निशिकांत शामिल थे। सोमवार सुबह से ही क्षेत्र भ्रमण करते हुए विभिन्न संस्थानों,ग्रामीणों के समक्ष जाकर अपना अवलोकन शुरू किए। जिसके तहत कुकडु प्रखंड में 5 प्रशिक्षु आई एस आई पी एस अधिकारी ने कुकडु प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर अवलोकन किया। इसी दौरान तिरुलडीह स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र, कूदा ग्राम में स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय कूदा, कुकडु में स्थित झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में उन्होंने शिक्षकों एवम छात्र- छात्राओं से बातचीत कर पठन पाठन से संबंधित चर्चा किए।उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूदा कन्या एवम आवासीय बालिका विद्यालय कुकडु में छात्राओं ने स्वागत नृत्य एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया एवं छात्राओं के साथ बातचीत किए। इसके बाद कुकडु में दीदी बाड़ी का निरीक्षण उपरांत बेरासी सिरुम पंचायत भवन में बैठक कर सभी विभागीय कर्मी से बातचीत किये, हालांकि इस दौरान पत्रकारों को मीटिंग में प्रवेश से मना कर दिया गया। चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ने पत्रकारों को कहा कि मीटिंग में कुछ अवश्ययक बातें होगी इसलिए पत्रकार लोग बाहर ही रहिये। बैठक उपरांत पूरी टीम छातारडीह में फील्ड विजिट किये एवम तत्पश्चात पहले दिन का फील्ड विजिट खत्म किया गया। कुकडु प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने बताया कि पहला दिवस का क्षेत्र भ्रमन समाप्त हुआ जो आगे 12 नवम्बर तक चलेगी।
No comments