बारियातु गांव में करोड़ों की लागत से गढ़वाल, PCC निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने कराया शुरुआत। केरेडारी / हजारीबाग हजारीबाग जिले के केरेडारी...
बारियातु गांव में करोड़ों की लागत से गढ़वाल, PCC निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने कराया शुरुआत।
केरेडारी / हजारीबाग
हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बारियातु पंचायत में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल हजारीबाग के तहत करीब ₹1. करोड़ 65 लाख 72 हजार 378 रुपए की लागत से गढ़वाल एवं पीसीसी/पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व से कार्य करने में कुछ लोग बाधा डाले हुए थे। जो कार्य बारियातु गांव में बुधन साव के घर से कर्बला होते हुए श्मशान घाट तक बनना प्रस्तावित है। कुछ लोगों को कहना था कि सड़क में बिना रोलर का काम तथा धटिया गिटी से ढलाई किया जा रहा है। इसी को लेकर दिन रविवार को संवेदक एवं ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे, और ग्रामीणों ने पीसीसी कार्य को जायजा लिया। तो देखा कि सही कार्य हो रहा हैं। इस पर विचार विमर्श करते हुए संवेदक एवं ग्रामीणों ने बैठ कर समझौता किया। पूर्व में जो कार्य में गड़बड़ी हुआ उसे सुधार करने की बात ग्रामीणों के द्वारा कही गई।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100





No comments