40 साल के अनुभवी पत्रकार ने आयोजित किया 'मित्र भोज' प्रेस क्लब में दिखा असीम 'पारिवारिक प्रेम', 100 से अधिक पत्रकार हुए शामि...
40 साल के अनुभवी पत्रकार ने आयोजित किया 'मित्र भोज'
प्रेस क्लब में दिखा असीम 'पारिवारिक प्रेम', 100 से अधिक पत्रकार हुए शामिल
हजारीबाग झारखंड
हजारीबाग: 9 नवंबर 2025 हजारीबाग प्रेस क्लब में आज वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकार तथा क्लब के संयोजक कृष्ण गुप्ता के सौजन्य से एक भव्य मित्र भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के लगभग 100 से अधिक पत्रकार बंधु उपस्थित रहे और सभी ने एकजुटता व आपसी सौहार्द का प्रदर्शन किया। अपने क्षेत्र में लगभग 40 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे कृष्ण कुमार गुप्ता प्रेस क्लब को हमेशा से एक परिवार के रूप में देखते रहे हैं। हजारीबाग प्रेस क्लब के गठन को लगभग तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं, और इस छोटी-सी अवधि में क्लब लगातार हर्षोल्लास के साथ सभी त्योहारों और मिलन समारोहों का बड़े धूमधाम से आयोजन करता रहा है।
पत्रकारों के बीच यह संगठन न केवल पेशेवर मंच है, बल्कि एक मजबूत भावनात्मक बंधन भी है। क्लब के सदस्य एकजुट होकर किसी भी पत्रकार साथी के सुख-दुख या समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गुप्ता ने अपने साथियों के प्रति असीम प्रेम को उजागर करते हुए इस 'मित्र भोज' का आयोजन किया। भोज के सफल समापन पर उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कृष्ण गुप्ता ने अपने संबोधन में भावनात्मक लहजे में कहा, "क्लब नहीं, यह हमारा परिवार है।" उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से एकदिवसीय भोज का आनंद लेने और इस पारिवारिक प्रेम को बनाए रखने का आग्रह किया। क्लब के सदस्यों ने इस आयोजन की सराहना की और कृष्ण गुप्ता के प्रयासों की प्रशंसा की।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100



No comments