सोना चाँदी आभूषण चोरी में 07 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। करीब 1.5 करोड की सोना घर से चोरी, तथा लूटे हुए गहने बरामद, पूर्व में हुई कई...
सोना चाँदी आभूषण चोरी में 07 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
करीब 1.5 करोड की सोना घर से चोरी, तथा लूटे हुए गहने बरामद, पूर्व में हुई कई लूट एवं चोरी की घटना में संलिप्ता को किया स्वीकार।
केरेडारी हजारीबाग
हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी बजार टांड़ में कुलदीप सोनी के घर में अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा शाम के समय उनके घर का ताला तोड़कर उसके घर से सोना, चाँदी का आभूषण जिसका बाजार मूल्य लगभग 1.5 करोड की आभूषण चोरी हुई थी। इस संदर्भ में वादी कुलदीप सोनी के द्वारा केरेडारी थाना में लिखित आवदेन 03 अक्टूबर 2025 को दिया गया था। आवेदन के आधार पर केरेडारी थाना काण्ड संख्या-160/2025 धारा-305/331 (3) बी०एन०एस० के तहत दर्ज किया गया, एवं काण्ड की गम्भीरता को देखते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित आनन्द के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम के द्वारा काण्ड अनुसंधान के क्रम मे लगातार छापामारी आसूचना संकलन एवं तकनिकी शाखा के सहयोग से इस काण्ड उद्भेदन के दिशा में लगातार कार्रवाई करते रहे। इसी क्रम मे 01 नवंबर दिन शनिवार को रात्रि में करीब 02.00 बजे पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन सिंह हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि केरेडारी थाना क्षेत्र के कोदवे के पास चोरी की सामान के साथ 04 लोग मौजुद है। सूचना का सत्यापन हेतु एसआईटी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, जिसमें चोरी काण्ड के मुख्य अभियुक्त (1), रोहन कुमार पिता उर्फ पियुष कुमार पिता बबलु रजक गांव-ईमली कोठी, हजारीबाग स्थायी पता ग्राम जमालपुर थाना कोतवाली जिला मुंगेर बिहार (2),अंकित कुमार पिता भोला साव गांव खिरगांव तथा (3), सन्टु कुमार पिता मोहन साव ग्राम खिरगांव दोनो बडा बाजार ओपी सदर हजारीबाग (4), सुमित गुप्ता पिता स्व० प्रमोद गुप्ता गांव बादम थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग निवासी को केरेडारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार उपरोक्त सभी 04 अभियुक्त के निशानदेही पर कांड के अन्य अभियुक्त में (5). मुकेश कुमार, उम्र 28 वर्ष पिता टुकन महतो ग्राम कुठान, (6). राहुल कुमार पिता विजय प्रसाद सिंह, गांव केरेडारी (7). राजेश सोनी पिता स्व० मिठु सोनी गांव चट्टीबारियातु, तीनों थाना केरेडारी जिला हजारीबाग निवासी हैं। इन साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। तथा इस काण्ड में चोरी किए गए जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल जिसका नम्बर जे एच 02 ए वी - 6061वही सोना कुल 264.5 ग्राम आभूषण एवं 444 ग्राम चॉदी का आभूषण तथा 07 मोबाइल को जप्ती सूची बनाकर जप्त कर लिया गया।
मुकेश एवं राहुल दोनो अभियुक्त ने कुलदीप सोनी के घर पर रैकी कैसे किया, अभियुक्तों ने पुलिस के सामने बताया सारी सच्चाई।
इस घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा यह बताया गया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि कुलदीप सोनी अपने परिवार के साथ दुर्गापूजा मेला घूमने गये थे। मुकेश कुमार और राहुल कुमार के द्वारा कुलदीप सोनी के घर का रैकी किया गया तथा घर में कोई व्यक्ति नही होने की सूचना अन्य अभियुक्तों को दी गई। अन्य अभियुक्तों के द्वारा घर का ताला तोड़कर 1.5 करोड का सोने की आभूषण की चोरी की गई। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल कुल 07 अभियुक्तों की गिरफ्तार कर काण्ड का उदभेदन कर दिया गया है।
छापामारी दल में शामिल
अमित आनन्द (भा०पु० से०) अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव, पु०नि० ललित कुमार, पु०नि० बड़कागांव अंचल, पु०अ०नि० विवेक कुमार, थाना प्रभारी, केरेडारी, पु०अ०नि० निशान्त करकेट्टा थाना प्रभारी, लोहसिंघना। पु०अ०नि० पंकज कुमार, ओपी प्रभारी बड़ाबाजार, पु०अ०नि० टिंकु कुमार सिंह, केरेडारी थाना, तकनिकि शाखा, हजारीबाग। सहित केरेडारी थाना सशस्त्र बल शामिल हैं।
अपराधिक का रहा इतिहास तीन अभियुक्त पर
मुकेश कुमार के द्वारा पूर्व में लातेहार जिला के बरियातू थाना क्षेत्र मोटरसाइकिल चोरी के केस में जेल, सुमित गुप्ता के द्वारा पूर्व में बड़कागांव एवं कटकमदाग थाना तथा सदर थाना से गृहभेदन के केस में हजारीबाग शहर के डिस्ट्रीक चौक से एक स्कूटी चोरी के केस में सदर थाना से जेल, राजेश सोनी के द्वारा पूर्व में 200 ग्राम गलत सोना देकर बैंक से फ्रॉड के केस में बड़कागांव थाना में काण्ड दर्ज है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100




No comments