NTPC नॉर्थ करणपुरा में पुरस्कार वितरण समारोह में 108 विजेताओं को सम्मानित किया गया। सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी :- एनटीपीसी टंडवा / चत...
NTPC नॉर्थ करणपुरा में पुरस्कार वितरण समारोह में 108 विजेताओं को सम्मानित किया गया।
सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी :- एनटीपीसी
टंडवा / चतरा
टंडवा/ चतरा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल नॉर्थ करणपुरा में चित्रकला, रेखांकन, निबंध लेखन एवं वाद-विवाद जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कुल 441 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता एवं नैतिक मूल्यों के प्रति समझ का परिचय दिया।आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कुल 108 विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में ईमानदारी, पारदर्शिता और सतर्कता के मूल्यों को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई रजित कुमार गुंडा, एजीएम (विजिलेंस), पी. के. झा (प्रधानाचार्य, डीएवी पब्लिक स्कूल) तथा एचआर विभाग के वरिष्ठ सदस्यों ने। अतिथियों ने विद्यार्थियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सत्यनिष्ठा एवं निष्ठा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया और भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के संदेश के साथ हुआ “सतर्कता : हमारी साझा ज़िम्मेदारी।”
ब्यूरो रिपोर्ट रांची झारखंड
Ashok Banty Raj - 9835533100






No comments