साईबर के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई 04 अपराधी गिरफ्तार। हजारीबाग के मुफसिल थाना क्षेत्र में मामला दर्ज साईबर अपराधी पर पुलिस ने कसा शिकंजा। हजारी...
साईबर के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई 04 अपराधी गिरफ्तार।
हजारीबाग के मुफसिल थाना क्षेत्र में मामला दर्ज साईबर अपराधी पर पुलिस ने कसा शिकंजा।
हजारीबाग /झारखंड
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन सिंह हजारीबाग को गुप्त सुचना मिली कि दो व्यक्ति काला रंग का चार पहिया वाहन जो बिहार नम्बर का वाहन है जो ग्राम डुमर के ग्रामीण लोगों से उनका खाता एवं ATM कार्ड ले रहा है। उसमें साईबर काईम का पैसा आता है, जिसको उनलोग साईबर अपराधियों को पैसा देगा। यह सुचना पुलिस कप्तान अंजनी अंजन सिंह को 16 नवम्बर दिन रविवार को मिली। उक्त सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु अपर अनुमडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफसिल थाना क्षेत्र के ग्राम डुमर स्थित सरौनी खुर्द जंगल के पास एक काला रंग का हुन्डई कम्पनी का कार पंजियन सं०- BR 02 BG 7005 एवं एक सफेद रंग का ब्रेजा कार पंजियन सं०- JH 10 DE 5254 को साथ में आते देखा जिसे छापामारी दल के द्वारा रोक कर पुछताछ किया गया, जिसमें एक कार में दो व्यक्ति बैठे थे। दोनों व्यक्ति से पूछ-ताछ के क्रम में अपना नाम राजू वर्मा, उम्र करीब 36 वर्ष, पिता शंकर वर्मा, ग्राम-सिंदूर, थाना-कोर्रा, दूसरा व्यक्ति शिवा कुमार, उम्र करीब 36 वर्ष, पिता कुलेश्वर महतो, ग्राम-हनुमान नगर, मार्खम कॉलेज थाना बड़ाबाजार ओपी दोनों जिला हजारीबाग बताया। दोनों व्यक्तियों का तालाशी लिया गया तालाशी के कम में काफी मात्रा में ATM कार्ड एवं बैंक खाता एवं नकद 1,50,000/ एक लाख पच्चास हजार रूपया पाया गया। वही बरामद ATM कार्ड के बारे में पुछने पर दोनों व्यक्ति द्वारा बताया गया कि ये सभी एटीएम कार्ड अलग-अलग व्यक्ति से झांसा देकर तथा कुछ पैसे देकर लिए हैं जिसमें साईबर अपराधियों द्वारा भेजे गए पैसे को निकाल कर अपना हिस्सा रखने के बाद बाकी पैसा साईबर अपराधियों को पहुँचाते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100



No comments