FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

DCP के 'मिशन क्लीन' का असर: रणहोला में जुए के अड्डे पर छापा, 4 शातिर धरे गएNews

  दिल्ली   संवाददाता-:नीरज वर्मा * DCP के 'मिशन क्लीन' का असर: रणहोला में जुए के अड्डे पर छापा, 4 शातिर धरे गए*  रणहोला, दिल्ली। बाह...

 दिल्ली

 संवाददाता-:नीरज वर्मा

*DCP के 'मिशन क्लीन' का असर: रणहोला में जुए के अड्डे पर छापा, 4 शातिर धरे गए* 

रणहोला, दिल्ली। बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त (DCP) के आदेश पर सक्रिय हुई रणहोला पुलिस ने जुए के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार किया है। 14 नवंबर 2025 की रात मोहन गार्डन के डिफेंस एन्क्लेव में हेड कांस्टेबल परीप कुमार और कांस्टेबल रविंदर कुमार की टीम ने गश्त के दौरान जुए के एक अड्डे का भंडाफोड़ किया।
पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद जवानों ने चारों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय कुमार (42), अरुण कुमार (52), जितेंद्र@पिंटू (42) और मिथुन (27) के रूप में हुई है।
तलाशी में जुए पर दांव लगाए गए हजारों रुपये नकद के साथ-साथ सट्टा पर्चियां और रिकॉर्ड बुक जैसे कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।
थाना रणहोला में FIR संख्या 737/2025 के तहत 'दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम' की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में संगठित आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close