जीवनदीप NML अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन। बड़कागांव हजारीबाग NTPC माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के जीवनदीप NML अ...
जीवनदीप NML अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन।
बड़कागांव हजारीबाग
NTPC माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के जीवनदीप NML अस्पताल में दिन सोमवार को हजारीबाग जिला अस्पताल की टीम के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, सदर अस्पताल के डीसीएमओ डॉ. कपिल मुनी प्रसाद तथा यूनिसेफ के क्षेत्रीय अधिकारी नंदलाल दुबे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान की भावना को और अधिक प्रोत्साहित किया। परियोजना प्रमुख पकरी बरवाडीह, सुब्रत कुमार दाश ने सभी विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा इस बेहतरीन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु चिकित्सा टीम के प्रयासों की प्रशंसा की। पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना समुदाय के स्वास्थ्य संवर्धन और सामाजिक विकास के प्रति प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी ऐसे सार्थक एवं जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100





No comments