NTPC के DGM की पत्नी के साथ चेन स्नैचिंग कर हुए फरार। हजारीबाग झारखंड NTPC हजारीबाग में कार्यरत DGM रवि शंकर की पत्नी के साथ 09 अक्तूबर 20...
NTPC के DGM की पत्नी के साथ चेन स्नैचिंग कर हुए फरार।
हजारीबाग झारखंड
NTPC हजारीबाग में कार्यरत DGM रवि शंकर की पत्नी के साथ 09 अक्तूबर 2025 की शाम लगभग 04:52 बजे छिनैती (चेन स्नैचिंग) की घटना घटित हुई। यह घटना मटवारी, गांधी मैदान के समीप, मधुवन रेसिडेंसी के पास हुई। घटना के तुरंत बाद रवि शंकर द्वारा संबंधित थाना में प्राथमिक (FIR) दर्ज कराई गई। हालांकि, यह उल्लेखनीय है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन का रवैया अत्यंत लापरवाह एवं उदासीन रहा। न केवल प्रारंभिक स्तर पर प्राथमिकी दर्ज करने में अनिच्छा दिखाई गई, बल्कि स्पष्ट CCTV फुटेज में अभियुक्तों के चेहरे और मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट की पहचान होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments