FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NTPC के DGM की पत्नी के साथ चेन स्नैचिंग कर हुए फरार।

NTPC के DGM की पत्नी के साथ  चेन स्नैचिंग कर हुए फरार। हजारीबाग झारखंड  NTPC हजारीबाग में कार्यरत DGM रवि शंकर की पत्नी के साथ 09 अक्तूबर 20...

NTPC के DGM की पत्नी के साथ  चेन स्नैचिंग कर हुए फरार।


हजारीबाग झारखंड 


NTPC हजारीबाग में कार्यरत DGM रवि शंकर की पत्नी के साथ 09 अक्तूबर 2025 की शाम लगभग 04:52 बजे छिनैती (चेन स्नैचिंग) की घटना घटित हुई। यह घटना मटवारी, गांधी मैदान के समीप, मधुवन रेसिडेंसी के पास हुई। घटना के तुरंत बाद रवि शंकर द्वारा संबंधित थाना में प्राथमिक (FIR) दर्ज कराई गई। हालांकि, यह उल्लेखनीय है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन का रवैया अत्यंत लापरवाह एवं उदासीन रहा। न केवल प्रारंभिक स्तर पर प्राथमिकी दर्ज करने में अनिच्छा दिखाई गई, बल्कि स्पष्ट CCTV फुटेज में अभियुक्तों के चेहरे और मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट की पहचान होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।


रवि शंकर स्वयं इस मामले में सक्रिय रहकर प्रमाण जुटाने केके प्रयास में लगे हुए हैं। उन्होंने नियंत्रण कक्ष (Control Room) और अन्य स्रोतों से CCTV फुटेज की जांच भी कराई, किंतु यह पाया गया कि अधिकांश कैमरे या तो कार्यरत नहीं हैं या उनका रिकॉर्डिंग फीड सुरक्षित नहीं किया जा रहा है। यह समूचा घटनाक्रम हजारीबाग जिला में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। दिनदहाड़े शहर के प्रमुख क्षेत्र में ऐसी घटना का घटित होना और उसके बाद पुलिस की निष्क्रियता नागरिकों के सुरक्षा-भाव को गहरा आघात पहुँचाती है। स्थानीय नागरिकों एवं NTPC परिवार ने प्रशासन से आग्रह किया है कि दोषियों की शीघ्र पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए तथा शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close