FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

शाहजहाँपुर #भाई दूज पर उजड़ा #बहन का घर #चाइनीझ माँझे से उलझकर कर गर्दन काटने से हुई दर्दनाक मौ* News

 रिपोर्ट -रजनीश सक्सेना  शाहजहाँपुर #भाई दूज पर उजड़ा #बहन का घर #चाइनीझ माँझे से उलझकर कर गर्दन काटने से हुई दर्दनाक मौत  शाहजहाँपुर #भैया द...


 रिपोर्ट -रजनीश सक्सेना 

शाहजहाँपुर #भाई दूज पर उजड़ा #बहन का घर #चाइनीझ माँझे से उलझकर कर गर्दन काटने से हुई दर्दनाक मौत 

शाहजहाँपुर #भैया दूज के शुभ अवसर पर खुशी के शुभ अवसर पर मातम में बदल गया। जनपद के थाना रोजा क्षेत्र में चाइनीज मांझे से गला कटने से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत घटना से पत्नी समेत परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कांट थाना क्षेत्र निवासी रवि शर्मा 25 अपनी पत्नी मोनी के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। लखीमपुर खीरी जनपद के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर स्थित ससुराल में भैया दूज मनाने जा रहे थे। थाना रोजा क्षेत्र सड़क पर उड़ते हुए चाइनीज मांझे का तार उनकी गर्दन में फसने ने से बाइक पर बैठे चालाक का बेलेंस बिगड़ने से रवि शर्मा गिर गया और उनकी गर्दन से खून बहने लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ रो रो कर बुरा हाल लोगों ने प्रशासन से चाइनीज मांझे की बिक्री कर रहे मांझे को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं प्रशासन की और से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ।।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close