अवैध जुआ खेल रहे 09 लोग को कोर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार। हजारीबाग झारखंड हजारीबाग जिले में अवैध जुआ खेलने वाले पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अ...
अवैध जुआ खेल रहे 09 लोग को कोर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
हजारीबाग झारखंड
हजारीबाग जिले में अवैध जुआ खेलने वाले पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन सिंह हजारीबाग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 23 अक्टूबर को पुलिस कप्तान अंजनी अंजन सिंह हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोर्रा थानान्तर्गत विकाश नगर सारले स्थित एक मकान में कुछ लोगो के द्वारा जुआ खेला जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अजीत कुमार कोर्रा के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए गश्ती दल के साथ छापेमारी किया गया। छापामारी करते हुए विकाश नगर सारले स्थित मकान में जुआ खेल रहें लोगों में कुल 09 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया तथा कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठकार भाग गये। घटनास्थल से ताश की गड्डी पैसा एवं मोबाइल बरामद किया गया। पकडाए सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कोर्रा थाना काण्ड संख्या 190/25 दिनांक 24.10.25 धारा 292/3 (5) भारतीय न्याय संहिता एवं 11 बंगाल जुआ अधिनियम के अंतर्गत काण्ड पंजीकृत कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि हजारीबाग पुलिस के द्वारा जिला में रक्षक सैट टीम एवं सबंधित थाना प्रभारियो के माध्यम से अवैध जुआ खेलने वाले लोगों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। वही बरामद सामाग्री में ताश की गड्डी-01 पैकेट, नकद पैसा-18,600/-, मोबाइल-09 पुलिस ने जब्त किया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
अभय कुमार पिता अशोक कुमार मेहता गांव बरका खुर्द, अंशु राज पिता रंजीत प्रसाद मेहता गांव बोंगा, विपुल नारायण पिता बसंत नारायण मेहता गांव बरका कलां, सुधांशु राज पिता यमुना प्रसाद मेहता गांव दरिया, विवेक मेहता पिता जय प्रकाश मेहता गांव जमुआरी, शेखर कुमार पिता मनोज कुमार मेहता गांव बरका खुर्द, दिलीप कुमार पिता सुरेश प्रसाद मेहता गांव बरका खुर्द, ऋषि कुमार पिता नरेश प्रसाद मेहता गांव बरियठ इन सभी लोग थाना ईचाक, तथा राम प्रवेश कुमार मेहता पिता बासुदेव महतो गांव गोतिया थाना पदमा ओ०पी० सभी जिला हजारीबाग निवासी हैं।
छापामारी दलः-
कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार, कोर्रा थाना से पु०अ०नि० राहुल कुमार, पु०अ०नि० पुन्नु कुमार यादव, एवं कोर्रा थाना का सशस्त्र बल शामिल हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100



No comments