मथुरा रिपोर्ट लक्ष्मण सिंह संवादाता खाली ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान फरह , भीम नगर के पार हाइवे पर चलते एक ट्रक...
मथुरा
रिपोर्ट लक्ष्मण सिंह संवादाता
खाली ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
फरह , भीम नगर के पार हाइवे पर चलते एक ट्रक में अचानक लग गई ,आग लगने के कारण आगरा, मथुरा हाइवे मार्ग कुछ देर रहा अवरुद्ध। मौके पर हाइवे पेट्रोलिंग, पुलिस ओर फायर बिग्रेड पहुंची, आग पर पाया काबू।
गुरुवार को भईया दूज होने के कारण हाइवे पर वाहनों का ज्यादा ही आवागमन था तभी एक ट्रक सिलीगुड़ी से गुडगांव जा रहा था भीम नगर के पास पहुंचते ही चलते ट्रक की केबिन में आग लग गई और थोड़ी देर बाद केबिन में धुआं ही धुआं हो गया। चालक ने ट्रक को हाइवे किनारे लगाकर कूद कर अपनी जान बचाई। पिपोली,औरैया निवासी चालक भूपेंद्र ने बताया कि ट्रक खाली था शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, आग लगने से ट्रक भी बंद हो गया था जिसे बड़ी मुश्किल से हाईवे किनारे लगाया गया, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ओर फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तर्क पूरी तरह जल चुका था, हाइवे पेट्रोलिंग टीम के साथ पहुंचे डाक्टर,जगवीर ने बताया कि ट्रक जल गया था लेकिन चालक सुरक्षित है, पुलिस चौकी इंचार्ज तेजेन्द्र सिंह ने बताया कि हाइवे यातायात सुचारू है।
No comments