झारखंड सरायकेला रिपोर्ट:बानेश्वर महतो सरायकेला उपायुक्त ने किया कुकड़ु प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण सरायकेला: सरायकेला खरसव...
झारखंड सरायकेला
रिपोर्ट:बानेश्वर महतो
सरायकेला उपायुक्त ने किया कुकड़ु प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण
सरायकेला: सरायकेला खरसवां जिला के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने शनिवार को कुकड़ू प्रखंड सह अंचल कार्यालय का ओचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले चुनाव, मनरेगा,प्रखंड नजारत,अंचल कार्यालय,प्रधानमंत्री आवास सहित बाल विकास परियोजना से जुड़े दस्तावेज एवं योजना का बारीक से जांच किया। जांच के क्रम में कार्य में त्रुटि को लेकर प्रखंड नजीर एवं अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू को फटकार लगाए एवं लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण में प्रखंड कार्यालय के शौचालय,प्रखंड परिसर को साफ सफाई कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया वहीं प्रखण्ड परिसर के खाली पड़े जगह पर वृक्षारोपण का निर्देश भी दिया।
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि कुकड़ु प्रखंड कार्यालय का ओचक निरीक्षण किया गया,कार्यालय से जुड़ी कुछ कमियां खामियां पाए गए जिसे यथा शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा प्रखंड कार्यालय के समक्ष सरकारी जमीन पर अनैतिक रूप से कब्जा किए गए जगह को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा साथ ही संबंधित लोगों के ऊपर करवाई की जाएंगे। झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय कुकड़ु में शिक्षिका के साथ नियम के विरुद्ध शिक्षिका के पति रहते है उसपर भी विशेष जांच किया जाने का बात कही।मौक़े पर अनुमंडल पदाधिकारी विकाश कुमार राय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राजश्री ललिता बाखला मौजूद थे।
No comments