FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद का अनोखा विरोध

हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद का अनोखा विरोध सड़क सुधार की मांग को लेकर हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद का अनोखा विरोध, हल-बैल के साथ सड़क जोत...

हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद का अनोखा विरोध

सड़क सुधार की मांग को लेकर हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद का अनोखा विरोध, हल-बैल के साथ सड़क जोतकर प्रशासन को जगाने का प्रयास

खराब सड़कों को अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह आंदोलन की सिर्फ शुरुआत है, यदि प्रशासन नहीं जागा तो सड़क से सदन तक संघर्ष होगा : प्रदीप प्रसाद 


हजारीबाग झारखंड 



शहर की जर्जर सड़कों और अव्यवस्थित शहरी व्यवस्था को लेकर सोमवार को हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। विधायक ने लेपो रोड स्थित जर्जर सड़क पर हल-बैल और जुआठ के साथ उतरकर सड़क जोत दी। उनके इस कदम ने प्रशासनिक सुस्ती व सरकार के खिलाफ एक सशक्त संदेश दिया। इन दिनों हजारीबाग की सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। हर मोहल्ले, हर मार्ग पर गड्ढों और धूल की भरमार है। बरसात के बाद सड़कें पूरी तरह टूट गई हैं, नालियां जाम हैं और जलजमाव की स्थिति आम हो गई है। शहर में चलना दूभर हो गया है। दुर्गा पूजा बीत गई, अब दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्व आने वाले हैं, पर मरम्मत कार्य का कोई नामोनिशान नहीं है। विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि पिछले छह महीनों से वे लगातार जिला प्रशासन और राज्य सरकार को सड़कों, नालियों और शहरी मूलभूत सुविधाओं की दयनीय स्थिति से अवगत करा रहे हैं, लेकिन न तो प्रशासन हरकत में आया और न ही महागठबंधन सरकार ने जनता की पीड़ा को समझने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जनता हर दिन इस लापरवाही की सजा भुगत रही है। सड़कें टूट चुकी हैं, नालियाँ जाम हैं और शहर की हालत बद से बदतर हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी विभाग केवल बैठकों और कागज़ी योजनाओं तक सीमित हैं। ज़मीन पर विकास का कोई निशान नहीं दिखता। नगर निगम की लापरवाही के कारण सड़कों का अस्तित्व लगभग खत्म हो गया है, जबकि अधिकारी और सरकार मूकदर्शक बने बैठे हैं। 

विधायक ने कहा कि यह सरकार विकास नहीं, बल्कि बहानों की राजनीति कर रही है। लेपो रोड पर विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की। लोगों ने उन्हें सड़क की खराब स्थिति, जल निकासी की समस्या और पानी की पाइपलाइन में लगातार आ रही गड़बड़ियों से अवगत कराया। मौके पर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, एनएचएआई के अधिकारी मनीष कुमार और जलापूर्ति विभाग के अभियंता उपस्थित थे। विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सड़क मरम्मत, नाली सफाई और वॉटर सप्लाई पाइपलाइन का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए। विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सड़कों की हालत बदहाल है और जनता पूरी तरह से बेहाल है। उन्होंने कहा कि जनता टैक्स देती है ताकि उसे सुविधा मिले, न कि धूल और कीचड़ में चलना पड़े। अब यह स्थिति असहनीय हो चुकी है। हल-बैल के साथ सड़क पर उतरकर विधायक प्रदीप प्रसाद ने यह संदेश दिया कि जब प्रशासन जनता की परेशानी नहीं देख रहा, तब एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्हें यह रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क मरम्मत और शहरी सुधार का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे और आने वाले विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को मुखर रूप से उठाएंगे। 
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक दिखावे के लिए नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ को बुलंद करने के लिए है। जब तक हजारीबाग की सड़कें दुरुस्त नहीं होतीं और नागरिकों को राहत नहीं मिलती, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश झा, बलराम शर्मा, पंडल यादव, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, नगर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विवेक वरियार, महामंत्री  उपाध्यक्ष  कुलदीप कृष्णा,नगर युवा मौर्चा अध्यक्ष तरूण कसेरा, ओबीसी मौर्चा अमोल शर्मा, शशि कुमार, सुबोध कुमार सिन्हा, अविनाश कुमार, नगर मंत्री सुचीत कुमार, नगर मंत्री दीपक कुमार, लल्लू सिहं, मंदीप यादव, विशाल राय, कुलदीप यादव, रिशु यादव, अभिषेक जायसवाल, करण यादव, कैलाश नायक, सोनू कुमार, भोला पासवान, साहिल कुमार, सानू गोस्वामी, कृष्णा साहु, दिलीप यादव,प्रीत गुप्ता, पिन्टु साहु, पवन गिरि सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहें।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close