हजारीबाग में रन फॉर डीएवी मैराथन का भव्य आयोजन, दौड़ते कदमों ने दिया फिटनेस और राष्ट्रप्रेम का संदेश फिटनेस और राष्ट्रप्रेम का यह संदेश आने ...
हजारीबाग में रन फॉर डीएवी मैराथन का भव्य आयोजन, दौड़ते कदमों ने दिया फिटनेस और राष्ट्रप्रेम का संदेश
फिटनेस और राष्ट्रप्रेम का यह संदेश आने वाली पीढ़ी को करेगा प्रेरित : हर्ष अजमेरा
हजारीबाग/झारखंड
शहर के झील परिसर में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हजारीबाग ब्रांच द्वारा रन फॉर डीएवी मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पूरे देश के लगभग 9 सौ डी.ए.वी. स्कूलों द्वारा एक ही दिन और एक ही समय पर आयोजित किया गया, जिसने एक नया इतिहास और कीर्तिमान स्थापित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा उपस्थित हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी लेबर सुपरिटेंडेंट रवि शंकर एवं आई.ई.एस.अधिकारी मोहित बंसल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य रजनीश कुमार द्वारा अतिथियों के स्वागत एवं अभिनंदन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि रन फॉर डीएवी केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक संदेश है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव है। हमारे विद्यार्थियों ने आज जो उत्साह और अनुशासन दिखाया,वह डी.ए.वी.की शिक्षा संस्कृति की पहचान है। मुख्य अतिथि हर्ष अजमेरा ने कहा कि डी.ए.वी. संस्थान का यह प्रयास युवाओं में फिट इंडिया और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करता है। यह पहल न केवल छात्रों को शारीरिक रूप से सशक्त बनाती है, बल्कि उन्हें एक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर करती है।
कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसके पश्चात सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सामूहिक तस्वीर लेकर इस ऐतिहासिक आयोजन को यादगार बना दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments