थाना कैमरी जनपद रामपुर वादी श्री जगजीत सिंह कम्बोज पुत्र निर्मल सिंह निवासी ग्राम पिपलिया अहला थाना केमरी जिला रामपुर मो0न0 9720856886 के लि...

थाना कैमरी जनपद रामपुर वादी श्री जगजीत सिंह कम्बोज पुत्र निर्मल सिंह निवासी ग्राम पिपलिया अहला थाना केमरी जिला रामपुर मो0न0 9720856886 के लिखित प्रार्थना पत्र बावत अभियुक्तगण 1.अमृतपाल सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह 2.रमनदीप कौर पुत्री लखविन्दर सिंह 3.लखविन्दर सिंह पुत्र नामालूम निवासीगण ग्राम मुकरन्दपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत द्वारा वादी को न्यूजीलैण्ड भेजने के नाम पर धोखाधडी कर कुट रचित (फर्जी) वीजा देकर 21,00000 / - (इक्कीस लाख) रूपये ठग लेना व वादी द्वारा दिये पैसे मांगने पर टाल मटोल करना व अमानत में ख्यानत करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 -63/2024 धारा 420/467/468/471/406/506 भादवि पंजीकृत किया गया ।
जिसमे क्रम मे आज दिनांक 12.10.2025 को मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त अमृतपाल पुत्र लखविन्द्र सिह निवासी ग्राम मकरन्दपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उम्र करीब 34 वर्ष को तीन पानी चौराहा थाना क्षेत्र कैमरी से समय 20.05 बजे गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 श्री सुमित कुमार
2.का0 609 दीपक शर्मा
(हिमांशु चौहान )
थानाध्यक्ष
थाना कैमरी जनपद रामपुर
संवाददाता -शंकर सिंह
No comments