गुमशुदगी को लेकर थाना में में सन्हा दर्ज Barhi Jharkhand बरही (हजारीबाग) थाना क्षेत्र अंतर्गत मलकोको पंचायत के पडरिया निवासी संतोष कुमार रा...
गुमशुदगी को लेकर थाना में में सन्हा दर्ज
Barhi Jharkhand
बरही (हजारीबाग) थाना क्षेत्र अंतर्गत मलकोको पंचायत के पडरिया निवासी संतोष कुमार राणा ने अपने पिता बालेश्वर राणा के गुमशुदगी को लेकर बरही थाना में सनहा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर की रात मेरे पिता दुकान में ही सो गए थे। जब मैं बुधवार सुबह करीब 4 - 5 बजे अपने दुकान के पास पहुंचा तो मेरे पिता जी दुकान पर नहीं थे। काफी देर इंतजार के बाद भी जब वे घर नहीं लौटे तब जाकर आस - पास के लोगों से पूछ ताछ किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई जानकारी नहीं मिल सका है। जिसको लेकर उन्होंने बरही थाना में आवेदन देकर खोजबीन करने की बात कही है। उनकी उम्र 65 वर्ष, रंग गेहुआ, लंबाई 5 फीट 3 इंच है।
No comments