NTPC केरेडारी परियोजना के डीजीएम घर चोरी लाखों रुपयों की लुट केरेडारी हजारीबाग एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना में डीजीएम के रूप में क...
NTPC केरेडारी परियोजना के डीजीएम घर चोरी लाखों रुपयों की लुट
केरेडारी हजारीबाग
एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना में डीजीएम के रूप में कार्यरत रवि शंकर अधिकारी के साथ दिन गुरुवार को हजारीबाग (वृंदावन) अपार्टमेंट के सामने लूटपाट की घटना घटित हुई। अधिकारी ने बताया कि वे, बृजनंदन (वृंदावन) अपार्टमेंट, गांधी मैदान के सामने हजारीबाग (पिन-825301) में निवास करते हैं। घटना आज शाम लगभग 4:52 बजे शाम की है, जब उनके आवास के सामने दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों ने उनकी पत्नी के गले से दो सोने के मंगलसूत्र (प्रत्येक लगभग 5 ग्राम) और एक सोने की चेन (28.61 ग्राम) कुल 38.61 ग्राम सोने के आभूषण छीन लिए। सूचना के अनुसार, काले रंग की पल्सर जैसी बाइक पर सवार चोरों में आगे बैठा व्यक्ति हेलमेट पहने हुए था, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति टोपी पहने था। पीड़ित अधिकारी ने आज रात लगभग 10 बजे कोर्रा थाना, हजारीबाग में एफआईआर दर्ज करने हेतु लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है, जिसमें आधार कार्ड, सोने की चेन की खरीद रसीद और आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज भी संलग्न की गई है।
No comments