FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

शहीदों के सम्मान में आस्था के साथ प्रज्वलित हुआ

लगातर 9वें वर्ष हजारीबाग में निर्वहन हुई परंपरा: शहीदों के सम्मान में आस्था के साथ प्रज्वलित हुआ "आपका एक दीया शहीदों के नाम" दिवा...

लगातर 9वें वर्ष हजारीबाग में निर्वहन हुई परंपरा: शहीदों के सम्मान में आस्था के साथ प्रज्वलित हुआ "आपका एक दीया शहीदों के नाम"


दिवाली की पूर्व संध्या आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से जगमग हो उठा शहीद स्मारक, चहुंओर फ़ैला शौर्य का उजास, उमड़ा देशभक्तों का सैलाब।


दीप मालाओं से जगमगा उठी शहीदों की शहादत, तीन शहीदों के परिजनों सहित कई गणमान्य लोग और हर उम्र के लोगों ने पंहुचकर बढ़ाया आयोजकों का हौसला।


आरंभ बैण्ड की देशभक्ति प्रस्तुति और स्थानीय कलाकारों के गीतों पर खूब झूमे लोग, देशभक्ति नारों से गुंज उठा परिसर, तो देशभक्ति थीम पर आधारित कई सेल्फी प्वाइंट और रंगोली रहा आकर्षण का केंद्र।


अयोजन के माध्यम से आयोजकों ने किया अपील, दीपावली पूर्व अपने घरों में 'एक दीया शहीदों के नाम' जरूर जलाएं।


झारखंड प्रांत के किसी जिले में नहीं देखा ऐसा आयोजन, शहीदों के सम्मान में अनूठी पहल: अमित आनंद


हजारीबाग झारखंड 


दीपावली पूर्व गुरुवार की शाम को स्थानीय परिसदन के समक्ष अवस्थित शहीद स्मारक स्थल में लगातर 9वें वर्ष हर्षोल्लास के साथ "आपका एक दिया शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम से पूर्व यहां प्रति वर्ष की भांति वर्तमान वर्ष भी पहले लगातर दो दिनों तक पूरे स्मारक स्थल को साफ- सफाई कर स्वच्छ बनाया गया, तत्पश्चात शाम ढलते ही हजारों दीयों की दीपमालाओं से इसे रौशन किया गया और शहीदों की शहादत को याद किया गया। आस्था के साथ शहीदों की याद में जब एक साथ हजारों दीये जगमगाए तो चहुंओर शौर्य और उजास छा गया। दीपों से प्रस्फुटित होती रोशनी प्रत्येक चेहरे पर गर्व की अनुभूति करा रही थी। सभी के दिलों में शहीदों के प्रति अपार सम्मान व कृतज्ञता का भाव झलक रहा था। शहीद स्मारक परिसर को उनकी यादों में रोशन किया गया, जिनके बलिदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता ।

शहीद परिवारों का हुआ सम्मान, बरही विधायक, सदर एसडीपीओ सहित कई गणमान्य हुए शामिल


मौके पर विशेषरुप से शहीद सुभाष सौरव बारला की मां पूनम बारला, शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के पिता अजिंदर सिंह बक्शी और शहीद संदीप पाल के पिता जयनंदन कुमार पाल और भाई मनीष पाल सहित बरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज कुमार यादव, सदर एसडीपीओ अमित आनंद (आईपीएस), समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद ओझा, सांसद सुपुत्र करण जायसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी बटेश्वर प्रसाद मेहता, यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, भैया अभिमन्यु प्रसाद, आनंद देव, मैंगो मेन मनोज गुप्ता, केपी ओझा, सुदेश चंद्रवंशी, दिनेश सिंह राठौड़, हरीश श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, अर्जुन साव, मुनींद्र शर्मा, सत्येंद्र नारायण सिंह, खोखा सिंह, जुगनू सिंह, रवि भूषण सिन्हा सहित कई अन्य गणमान्य लोग और हजारीबाग के हर उम्र के लोग उपस्थित हुए और आयोजकों का हौसलाअफजाई किया।

शहीदों के परिजनों ने खुद शहीद स्मारक पर घी के दिए जलाएं और दीपावली पूर्व संध्या अपने-अपने घरों में एक दिया शहीदों के नाम जलाने का अपील समस्त हजारीबाग वासियों से किया। शहीद सुभाष सौरव बारला की मां पूनम बारला ने कहा कि जवान देश के लिए शहीद होता है और जब उनके याद में ऐसा कार्यक्रम आयोजित हो तो दिल प्रफुल्लित हो जाता है। उन्होंने खुद को शहीद की मां बताते हुए फ़र्क होने की बात कही।

बरही विधायक मनोज यादव ने आयोजन की सराहना की और कहा कि रंजन चौधरी और उनकी पूरी टीम ऐसे राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत के बदौलत ही हम खुली फिजा में स्वछंद सांस ले सकते हैं। उन्हें ऐसे आयोजन के माध्यम से दीपावली पूर्व याद करना मेरे लिए भी सुखद अनुभूति है। आईपीएस अमित आनंद ने कहा कि झारखंड प्रांत के किसी अन्य जिले में मैंने ऐसा आयोजन अबतक नहीं देखा। हजारीबाग का यह आयोजन शहीदों के सम्मान में अनूठा पहल है और इसके लिए आयोजकों का प्रयास बेहद ही सराहनीय है। समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि शहीदों के सम्मान में इस कार्यक्रम को यथावत रखना हजारीबाग के लिए गौरव की बात है। आयोजन समिति और अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से कार्यक्रम के दौरान यहां उपस्थित तीनों शहीदों के परिवारजनों को अंग-वस्त्र ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

ओजपूर्ण देशभक्ति प्रस्तुति से गूंजा शहीद स्मारक परिसर परिसर


इससे पहले हजारीबाग की युवती एंजेल हाई स्कूल में पढ़ने वाली सुमेधा भरद्वाज ने भारतीय सैनिकों के जीवनगाथा और उनके शौर्य पर प्रकाश डालते हुए जब ओजपूर्ण भाषण दिया तो उपस्थित लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। फ़िर भारत के तीनों सेनाओं के पराक्रम और उनके गौरवगाथा पर आधारित करीब 6 मिनट का एडिटेड वीडियो जब बड़े एलईडी स्क्रीन पर प्ले हुआ तो कुछ समय के लिए माहौल शांत हो गया और ऐसा लगा कि लोग किसी रणभूमि में बैठे हैं और राष्ट्रहित सर्वोपरि की भाव के साथ लोगों ने इसे बड़े ही भावपूर्ण होकर देखा। फिर सामूहिक रूप से सभी ने राष्ट्रगान जन गण मन गाया।

दिव्यांग बच्चों और स्थानीय कुम्हारों के दीयों का इस आयोजन में होता है उपयोग


स्थानीय शारीरिक और मानसिक दिव्यांग बच्चों के द्वारा भावनाओं के रंग को भरकर तैयार किया गया दीया और स्थानीय कुम्हारों द्वारा बनाए गए दीए का उपयोग कर दीपमालाओं से शहीद स्मारक स्थल को जगमग करते हुए देश के अमर शहीद जवानों की शहादत को याद करने हेतु हजारीबाग शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सभी जाति- धर्म, राजनीतिक दल, सामाजिक और धार्मिक संगठन, पूर्व सैनिकों के अलावे अन्य लोगों को एकजुट कर उनके मन में राष्ट्र प्रेम और शहीदों के प्रति सम्मान जगाना रहा है ।


बाल कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने बांधा समां


कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग की प्रसिद्ध आरंभ बैंड एंड अभिजीत साउंड एंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो से जुड़े कालाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। बैंड के प्रसिद्ध कलाकारों के ड्रम, पैड और ग़ितार वादकों के साथ छोटी बच्ची कुमारी दित्या ने जब सत्यम शिवम सुंदरम और वंदे मातरम गाया तो लोग मोहित हो गए। प्रसिद्ध बांसुरी वादक शुभी तनवी ने अपने सुरीले बांसुरी के आवाज से देशभक्ति की ऐसी ओज प्रकट की जिससे लोग राष्ट्रभक्ति की भाव में विभोर हो गए।


हजारीबाग के प्रसिद्ध तरंग ग्रुप के बाल कलाकार दिव्यांशु चौबे, अंशु कुमार पांडेय, आशीष कुमार, सर्वेश कुमार, आराध्य राय, अंशिका राय, किन्शुक देव और विशाल कुमार राज ने लघु नृत्य नाटिका के माध्यम से फौजी की जिंदगी को मंच पर जीवंत कर रोमांचित किया तो शर्मिष्ठा डांस एंड आर्ट एकेडमी की बाल कलाकार आदिति शुक्ला, प्राची कुमारी, लाली कुमारी, निभा कुमारी, शैमिष्ठा तिवारी, आराध्या किरण, मिशा कुमारी, सौम्या कुमारी और शोभा सिन्हा संगीतालय की बाल कलाकार अनाया नारायण, शान्वी वर्मा, गौरी वैभवी और आराध्य वर्मा ने देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य कर समां बांध दिया।


बतौर उद्घोषक जितेंद्र सिन्हा ने अपने शायराना अंदाज से देशभक्ति की भावना सबों के हृदय में जागृत की। स्मारक स्थल में बना दो आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बेहद मनभावक थे, जिसमें प्रकृति की महत्ता के साथ राष्ट्रभक्ति की भाव जागृत करने का एक प्रयास किया गया। कार्यक्रम स्थल पर आन, बान और शान से लहराता तिरंगा एवं खूबसूरत सेल्फी पॉइंट लोगों को अपने संग तस्वीरों में कैद करने को मजबूर कर रहें थे। आकर्षण रंगोली के बीच जलते दीये के लौ से पुरा परिसर अलौकित हो रहा था और पूर्व सैनिक संघ और वैली वॉरियर फिजिकल ट्रेनिंग एकेडमी के सैनिक की तैयारी में जुटे युवाओं के साथ कई शहीद परिवार के परिजन और कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय हिन्द के नारे से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर रहें थे। कार्यक्रम में शामिल सभी कलाकारों और संस्थाओं के प्रमुखों को भी आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। तरंग ग्रुप के निदेशक अमित कुमार गुप्ता, डांस निदेशक शिवानी प्रिया, शोभा सिन्हा संगीतालय की प्रमुख शोभा सिन्हा और शर्मिष्ठा डांस एंड आर्ट एकेडमी की निदेशिका रूबी राणा सहित आरम्भ बैंड के निदेशक अभिजीत कुमार सोनू सहित सभी कलाकार एवं उद्घोषक जितेंद्र सिन्हा को सम्मानित किया गया ।


शहीदों के सम्मान में निरंतरता बनाए रखने की आयोजकों की अपील


मौके पर आयोजन समिति से जुड़े रंजन चौधरी ने बताया कि इस आयोजन का उद्वेश्य लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने के साथ शहीदों के प्रति सजग करना है ताकि शहीदों का समुचित सम्मान हो सके। उन्होंने शहीद स्मारक में दीपाली पूर्व आपका एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का निर्वहन कर इसे सफल बनाने के लिए आने वाले सभी लोगों को साधुवाद दिया साथ ही सभी से अपील किया कि अपने व्यस्तम दिनचर्या में कभी कभार ही सही लेकिन शहीदों के परिवारजनों का सुध जरूर ले, उनसे मिले और आत्मीय भाव से लगाव रखें।

उल्लेखनीय है कि पीछले 9 वर्षों से दीपावली की पूर्व संध्या आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से हजारों दीपमालाओं की लरियों की रोशनी से जहां शहीद स्मारक रोशन हो उठता था वहीं समाज के हजारों लोग यहां जुटकर अपने नाम का दीया जलाकर देश के अमर शहीद जवानों की शहादत को सलाम करते थे और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

इस आयोजन में बतौर आयोजक सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि शंकर चंद्र पाठक, युवा पत्रकार रवि कुमार, पत्रकार सागर कुमार, अभिजीत कुमार सोनू हैं। कार्यक्रम का विषय प्रवेश रंजन चौधरी ने और धन्यवाद ज्ञापन रवि सिंह ने किया ।


मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद


मौके ओर विशेषरूप से आचार्य कृष्ण प्रसाद कौटिल्य, भाजपा नेता विनोद झुनझुनवाला, दीपू यादव, लब्बू गुप्ता, कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, श्री झा, भैया असीम, नवलेश सिंह, महेंद्र राम बिहारी, विशाल वाल्मीकि, इन्द्रनारायण कुशवाहा, जीवन मेहता, हर्ष अजमेरा, अजय दास, डॉ.आनंद शाही, आशेष कुमार सिन्हा, रितेश खंडेलवाल, अनीश सिंह, अरुण राणा, प्रकाश कुशवाहा, मनोरमा राणा, सत्यभामा, ज्योत्सना देवी, वंदना श्रीवास्तव, पूजा, अमित रंजन, खुशबु कुमारी, पिंटू कुमार, बजरंग सिंह, राजेश राणा, अजय पाण्डेय, हैप्पी, आकाश जायसवाल, विजय वर्मा, रामकिशोर सावंत, कैलाश यादव, भानुमति पासवान, मीरा मेहता, विकास रविदास, रूपम ओझा, विशेषांक वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, लेखराज यादव, राजेश राणा, पवन विराट, इंद्र कुमार पंडित, रिजवान आलम, टुनटुन सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, विनय पाण्डेय, जयनारायण मेहता, टोनी जैन, संतोष गुप्ता, चौधरी साव, तनवीर आलम, अशोक राणा, रवि पांडेय, अविनाश कुमार सोनू, गिरधारी प्रजापति सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल रहें ।

लायंस क्लब ऑफ रॉयरिंग ने किया "आपका एक दिया शहीदों के नाम" कार्यक्रम के आयोजकों को सम्मानित


दीपावली से ठीक पहले पिछले 9 वर्षों से लगातार हजारीबाग में आयोजित हो रहे देशभक्ति के अद्वितीय कार्यक्रम "आपका एक दिया शहीदों के नाम" के सफल आयोजन के लिए लायंस क्लब ऑफ रॉयरिंग ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। क्लब की ओर से लायन राजीव आनंद ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रंजन चौधरी, रवि सिंह सहित उनकी पूरी टीम को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। राजीव आनंद ने शहीदों के सम्मान में निरंतर नौ वर्षों से इस परंपरा का निर्वहन करने वाले आयोजकों के सोच को सलाम किया और इसे हजारीबाग के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे बड़े त्योहार की पूर्व संध्या पर शहीदों को याद करने और समाज में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। यह आयोजन न सिर्फ शहीदों के प्रति हमारी कृतज्ञता को दर्शाता है, बल्कि नई पीढ़ी को भी उनके बलिदान से परिचित कराता है।

आयोजक रंजन चौधरी और उनकी टीम ने लायंस क्लब ऑफ रॉयरिंग के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे सम्मान उनके राष्ट्रहित के कार्यों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिवर्ष हजारीबाग के शहीद स्मारक स्थल को हजारों दीयों से रोशन किया जाता है, जिसमें शहीदों के परिजनों सहित शहर के हजारों लोग शामिल होकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close