FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

ज्ञानार्जन संस्थान का उद्घाटन निदेशक गुरदीप सिंह द्वारा किया गया।

NTPC के नवविकसित क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान का उद्घाटन निदेशक गुरदीप सिंह द्वारा किया गया। Barkagaon Hazaribagh  NTPC माइनिंग लिमिटेड के न...

NTPC के नवविकसित क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान का उद्घाटन निदेशक गुरदीप सिंह द्वारा किया गया।


Barkagaon Hazaribagh 



NTPC माइनिंग लिमिटेड के नवविकसित क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान का उद्घाटन एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के सभी पांचों निदेशकों एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) की गरिमामय उपस्थिति रही। अपने उद्घाटन संबोधन में गुरदीप सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि यह क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान न केवल खनन क्षेत्र के लिए बल्कि संपूर्ण संगठन की प्रशिक्षण आवश्यकताओं के लिए एक “Centre of Excellence” के रूप में उभरेगा। उन्होंने निरंतर कौशल विकास और ज्ञान साझा करने के महत्व पर जोर दिया, जो एनटीपीसी के परिचालन उत्कृष्टता और सतत विकास के विज़न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सुब्रत कुमार दाश, परियोजना प्रमुख, पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने CMD और निदेशक मंडल को आरएलआई में विकसित विश्वस्तरीय संरचना और अत्याधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जो कर्मचारियों के समग्र प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिए तैयार की गई हैं।

इस अवसर पर बादम कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख अरुण कुमार सक्सेना, चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता, कोल माइनिंग मुख्यालय एवं एनटीपीसी की विभिन्न कोयला खनन परियोजनाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान की स्थापना एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जिसके तहत संस्था अपने कर्मचारियों के सतत् सीखने, कौशल विकास और नवाचार की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह कदम एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के मानव संसाधन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close