FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

कुकड़ु:पारगामा के इन्द मेला का विधायक सविता महतो ने फीता काटकर किया उद्घाटनNews

सरायकेला खरसवां, झारखंड    रिपोर्ट: बानेश्वर महतो  कुकड़ु:पारगामा के इन्द मेला का विधायक सविता महतो ने फीता काटकर किया उद्घाटन सरायकेला : चां...


सरायकेला खरसवां, झारखंड 

 रिपोर्ट:बानेश्वर महतो 

कुकड़ु:पारगामा के इन्द मेला का विधायक सविता महतो ने फीता काटकर किया उद्घाटन

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पारगामा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विख्यात इन्द मेला के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ झुमुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ईचागढ़ की लोकप्रिय विधायक सविता महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।
इस वर्ष प्रसिद्ध झारखंडी इन्द मेला में आयोजित झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम में जंगल महल महिला झूमर दल ऊपर बाटरी, कोटशिला पुरुलिया के महिला झूमर शिल्पी अंबिका महतो, गोविंदलाल महतो, शकुंतला महतो, कुमारी आशा महतो,झूमर उस्ताद भोलानाथ महतो व राजदूत महतो के द्वारा झूमर गान सहित नित्य प्रस्तुत किया गया।
विधायक सविता महतो ईचागढ़ विधानसभा: उन्होंने कहा कि झारखंड की विलुप्त होते संस्कृति पहचान को देखते हुए झारखंडी पहचान बनाए रखने के लिए 2009 में झारखंडी झुमूर के प्रसिद्ध गायक भोलानाथ महतो को लेकर मेरे स्वर्गीय पति झारखंड के उपमुख्यमंत्री रहे सुधीर महतो ने इस विख्यात मेला का शुरुआत किया था। उनके द्वारा शुरू किया गया मेला आज पूरे ईचागढ़ विधानसभा में प्रसिद्ध होने के साथ साथ पश्चिम बंगाल से भी काफी संख्या में इस मेले में दर्शक पहुंचते है।झारखंड की संस्कृति पहचान इस मेला का श्रेय उनको ही जाता है जिससे इतना बड़ा मेला का आज पारगामा जैसे गांव में होना संभव हो पाया है।उन्होंने सभी को करम एवं इन्द परब की हार्दिक शुभकामनाएं दिए।
इस मौके पर मेला के अध्यक्ष स्वपन चंद्र महतो,अति विशिष्ट अतिथि के रुप में काबलु महतो जे एम एम केंद्रीय सदस्य, बैद्यनाथ टुडू, लालटू महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में लालू माझी मुखिया पारगामा पंचायत,कृतिबास महतो जे एम एम प्रखण्ड अध्यक्ष कुकड़ु,नवकिशोर हांसदा जे एम एम प्रखण्ड उपाध्यक्ष कुकड़ु, इंद्रजीत महतो पुर्व प्रखंड अध्यक्ष कुकड़ु प्रखण्ड,कृष्ण किशोर महतो,सचिन गोप, धर्मु गोप,हरेकृष्णा महतो,रशीद अंसारी, शाहजहां मोमिन एवं वरिष्ठ नेता,कार्यकर्ता,कुकड़ु प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close