झारखंड, सरायकेला खरसवां चांडिल:आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर नीमडीह पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया अभियान, भट्टी ध्वस्त सरायकेला...
झारखंड, सरायकेला खरसवां
चांडिल:आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर नीमडीह पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया अभियान, भट्टी ध्वस्त
सरायकेला :रविवार को आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थानांतर्गत चल रहे अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध नीमडीह पुलिस द्वारा थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी के दिशा निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया।थाना प्रभारी ने सुचना देते हुए कहा कि इस अभियान में नीमडीह थाना पुलिस के द्वारा गांव जुगिलोंग के समीप स्थित तीन महुवा शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया एवं करीब 300 किलो ग्राम जावा महुवा को विनष्ट किया गया हैं। अवैध महुवा शराब की भट्टी के संचालक का पता लगाकर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पूर्व से चिन्हित/अरोपपत्रित सभी अवैध देशी महुवा भट्ठी संचालको के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। दुर्गा पूजा त्योहार को देखते हुए नीमडीह पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगी किसी भी प्रकार का कोई अवैध कारोबार पर शक्ति से करवाई की जाएगी।
रिपोर्ट - बानेश्वर महतो
No comments