हजारीबाग प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन सांसद मनीष जायसवाल, उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह व कई अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति हजा...
हजारीबाग प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन
सांसद मनीष जायसवाल, उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह व कई अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
हजारीबाग प्रेस क्लब का नया भवन पत्रकारिता को नई ऊंचाई देगा और जिले में निष्पक्ष व सशक्त पत्रकारिता की पहचान बनेगा : मनीष जायसवाल
पत्रकार समाज और प्रशासन के बीच सेतु हैं, यह भवन उन्हें बेहतर माहौल और रचनात्मक पत्रकारिता का नया मंच प्रदान करेगा : शशि प्रकाश सिंह
हजारीबाग झारखंड
हजारीबाग प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शुक्रवार को पूरे विधि-विधान और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। सुबह 9 बजे सत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें क्लब के संरक्षक कृष्ण गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी यजमान बने और पुजारी अजय मिश्रा ने मंत्रोच्चारण कर पूजा सम्पन्न कराई। 11 बजे से अतिथियों और जिले भर से आए पत्रकारों का आगमन शुरू हुआ और देखते ही देखते भवन परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर करीब 12 बजे जिले के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह,सदर विधायक प्रदीप प्रसाद सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। जिसके पास सभी अतिथियों ने नवनिर्मित भवन का अवलोकन कर प्रशंसा की। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित अतिथियों में बरही विधायक मनोज कुमार यादव,
अगरतल्ला विधायक सुदीप राय बर्मन,पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव,मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल,जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता,कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो,समाजसेवी व उद्योगपति कमल नयन सिंह,पूर्व उपमहापौर आनंद देव, विकास राणा,डॉ. राहुल कुमार सिंह गणेश कुमार सीटू,नीरज पासवान, भाजपा नेता उदयभान नारायण सिंह,मो. खालिद,उदयभान नारायण सिंह, राकेश गुप्ता, रोहित कुमार डीपीआरओ, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह,समाजसेवी चंद्रप्रकाश जैन, हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष व संसाद सुपुत्र करण जायसवाल,अमरदीप यादव,मनोज गुप्ता,संजय सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार राजू, राकेश गुप्ता, संजय तिवारी,सहित अनेकों अतिथि गण मौजूद रहें। सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और आज हजारीबाग प्रेस क्लब को अपना नवनिर्मित भवन मिलना सबके लिए गर्व का क्षण है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments