FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

रामपुर द्वारा धोखाधडी से सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दू बनकर हिन्दू, पंजाबी महिलाओं व बालिग, नाबालिग लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फसाकर उनके साथNews

 आवेदक श्री अमित गंगवार जिला अध्यक्ष रामपुर गौ रक्षा सेवा समिति मो0 9456251006 की लिखित तहरीर के बावत अभियुक्तगण 1.चाँद गुड्डू पुत्र शहाबजाद...

 आवेदक श्री अमित गंगवार जिला अध्यक्ष रामपुर गौ रक्षा सेवा समिति मो0 9456251006 की लिखित तहरीर के बावत अभियुक्तगण 1.चाँद गुड्डू पुत्र शहाबजादे शाह, 2.नबी अहमद पुत्र बदलू शाह, 3.फरमान शाह पुत्र बलियद शाह निवासी ग्राम गंगापुर कला थाना केमरी जिला रामपुर द्वारा धोखाधडी से सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दू बनकर हिन्दू, पंजाबी महिलाओं व बालिग, नाबालिग लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फसाकर उनके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाकर उनकी अपने साथ अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करना व उनके साथ लम्बे समय तक शोषण करते रहना व उनको बाहर बेचने व फर्जी आधार कार्ड, फर्जी जॉव कार्ड व फर्जी पासबुक आदि दस्ताबेजो का उपयोग करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 - 128/25 धारा 61(2)/318(4)/64/308(5)/143/338/336(3) बीएनएस व धारा 15 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया । 
 जिसके क्रम मे आज दिनांक 05.09.2025 थाना कैमरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त चांद गुड्डू पुत्र शाहबजादे निवासी ग्राम गंगापुर कला थाना केमरी जनपद रामपुर उम्र करीब 23 वर्ष को कमुआ रोड पर बने धान मील के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके कब्जे से 06 अदद फर्जी आधार कार्ड बरामद हुये । बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय रामपुर के समक्ष पेश किया गया ।  
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह काफी दिनो से अपना नाम बदलकर हिन्दू महिलाओ व लङकियो से मोबाइल पर बाते करता था वाट्सऐप काल करके अश्लील बाते करता था और उन्हे कभी –कभी अपने पास बुलाकर शारिरिक सम्बन्ध बनाता था तथा वीडियोग्राफी भी करता था व अपने नाम बदलने के लिये मैने हिन्दू नाम रखकर फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरणः-
चांद गुड्डू पुत्र शाहबजादे निवासी ग्राम गंगापुर कला थाना केमरी जनपद रामपुर उम्र करीब 23 वर्ष 
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
उ0नि0 श्री रोहित कुमार 
हे0का0 289 विसाल अहमद 
का0 620 माधव कुमार  
(हिमांशु चौहान)
थानाध्यक्ष 
थाना कैमरी , रामपुर

 संवाददाता 

         शंकर सिंह 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close