झारखंड सरायकेला खरसवां संवाददाता-बानेश्वर महतो ईचागढ़:नवरात्र के कलश स्थापना पर रसूनिया में शामिल हुए विधायक सविता महतो ने फीता काटकर कि...
झारखंड सरायकेला खरसवां
संवाददाता-बानेश्वर महतो
ईचागढ़:नवरात्र के कलश स्थापना पर रसूनिया में शामिल हुए विधायक सविता महतो ने फीता काटकर किया दुर्गा पूजा मंडप का सुभारंभ
सरायकेला:चांडिल प्रखंड के रसूनिया में नवरात्र के पावन अवसर पर दुर्गा पूजा का कलश स्थापना कर विधिवत पूजा प्रारम्भ किया गया। कलश स्थापना में विधायक सविता महतो शामिल हुए एवं विधिवत फीता काटकर दुर्गा पूजा मंडप का सुभारंभ किया।इस दौरान विधायक ने कलश लाने वाले महिलाओ व भक्तजनो के बीच प्रसाद का भी वितरण किया। इस दौरान कमेटी के सदस्य द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने नव दुर्गा मंदिर में माथा टेक क्षेत्र का मंगल कामना किया। इस अवसर पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments