FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चांडिल:आशु किस्कु मेमोरियल एंड रबी किस्कु टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लुपुंगडीह मे स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्नNews

  सरायकेला खरसवां, झारखंड    संवाददाता- बानेश्वर महतो  चांडिल:आशु किस्कु मेमोरियल एंड रबी किस्कु टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लुपुंगडीह मे स्...


 सरायकेला खरसवां, झारखंड 

 संवाददाता- बानेश्वर महतो 

चांडिल:आशु किस्कु मेमोरियल एंड रबी किस्कु टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लुपुंगडीह मे स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

सरायकेला: सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत लुपुंगडीह स्थित आशु किस्कु मेमोरियल एंड रबी किस्कु टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, लुपुंगडीह, चांडिल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुरेश खेतान, हीकिम चंद्र महतो,
सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार कैबर्त, प्रोफेसर अचिंत गोराई एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. गुरुपद रजवाड़ उपस्थित रहे।
समाजसेवी खेतान जी द्वारा संस्थान प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान की प्रबंधन समिति के माननीय सहायक सचिव अरूप सिंह, माननीय अध्यक्ष नबीन चंद्र महतो, माननीय कोषाध्यक्ष संजय मुखर्जी तथा संस्थान की प्रभारी प्राचार्या त्रिवेणी कुमारी की उपस्थिति थे।
समारोह के दौरान सत्र 2023 से 25 एवं सत्र 2024 से 26 के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य एवं प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए गए।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close