त्रिवेणी सैनिक ने पूरे जोश, उमंग के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस : कंपनी के सीईओ ने किया ध्वजारोहण, देश के विकास में कंपनी की भूमिका...
त्रिवेणी सैनिक ने पूरे जोश, उमंग के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस:
कंपनी के सीईओ ने किया ध्वजारोहण, देश के विकास में कंपनी की भूमिका पर दिया जोर।
हजारीबाग/झारखंड
हजारीबाग: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़कागांव के लंगातू स्थित त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में कंपनी के सीईओ-कोल माइनिंग ने पूरे आन-बान और शान के साथ ध्वजारोहण किया। इस दौरान कंपनी के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण,महिला कर्मी और परियोजना प्रभावित ग्रामीणगण और बच्चे मौजूद रहे। ध्वजारोहण के तुरंत बाद राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर एलएमईएल चीन के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की जीएम जू ज़ीहान की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर कंपनी के सभी कर्मचारियों,सुरक्षाकर्मियों और संपूर्ण देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया और कहा कि यह दिन हमें उनके संघर्ष, वीरता और त्याग की याद दिलाता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली है, इसलिए हमें हमेशा इसका आदर करना चाहिए।मुख्य अतिथि ने कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की प्रगति और विकास में पकड़ी बरवाडीह कोयला खदान की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है, एनटीपीसी के कैप्टिव खदानों से होने वाले कुल कोयला उत्पादन का 40 प्रतिशत अकेले पकरी बरवाडीह खदान से आता है। उन्होंने उच्च गुणवत्ता, कम लागत और सुरक्षा के सर्वोच्च मापदंडों के साथ काम करने पर जोर दिया, ताकि कंपनी को और ऊँचाइयों पर ले जाया जा सके।
उन्होंने कंपनी की नई पहलों के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा कि त्रिवेणी सैनिक इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी अकादमी हाल ही में शुरू किए गए ।इस ट्रेनिंग सेंटर में परियोजना से प्रभावित गांवों के युवाओं को कंपनी में नौकरी के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही, यह राष्ट्र सेवा के लिए सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को भी तैयार और प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, त्रिवेणी सैनिक ने खनन कार्यों में इलेक्ट्रिक लोडिंग मशीनों का उपयोग शुरू किया है और आगामी वर्षों में और भी लोडिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा और यह हिंदुस्तान का पहला खदान होगा जहां पर सिर्फ इलेक्ट्रिकल लोडिंग मशीनों का उपयोग होगा,जिससे प्रदूषण का उत्सर्जन कम होगा और आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा। त्रिवेणी सैनिक की उपलब्धियों को आगे बताते हुए कहा कि कंपनी सुरक्षा और पर्यावरण पर विशेष ध्यान दे रही है।अब तक 7 लाख से अधिक वृक्ष लगाए जा चुके हैं और इस वित्तीय वर्ष में 2 लाख से और अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य हमने रखा है। साथ ही कंपनी लगातार कर्मचारियों और परियोजना से प्रभावित युवाओं को तकनीकी कार्यों से जोड़ने के लिए स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग दे रही है। कर्मचारियों और परियोजना प्रभावित युवकों को तकनीकी ट्रेनिंग देने में लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्य अतिथि के भाषण के समापन के उपरांत हाल ही संपन्न हुए खेलकूद के विजेताओं और उपविजेताओं को सम्मानित किया गया। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया जिसमें सभी को एक बार फिर से स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments