FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने आयोजित किया पगार फुटबॉल कप

चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने आयोजित किया पगार फुटबॉल कप केरेडारी हजारीबाग   Ashok Banty Raj  चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने अपनी...

चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने आयोजित किया पगार फुटबॉल कप

केरेडारी हजारीबाग 

Ashok Banty Raj 


चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के तहत पगार फुटबॉल कप का आयोजन किया। इस आयोजन में कुल 24 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 4 टीमें NTPC की थीं, 1 टीम SISF की थी, जबकि बाकी टीमें परियोजना प्रभावित क्षेत्रों की थीं। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ना और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना था। यह फुटबॉल टूर्नामेंट बड़े उत्साह के साथ खेला गया, जिसमें अंतिम मैच गुरुवार को आयोजित हुआ। फाइनल मुकाबले में SISF टीम ने पगार टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। परियोजना प्रबंधन ने सभी टीमों को फुटबॉल और जर्सी प्रदान किए, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर अनुभव और उत्साह मिला। इस पहल के माध्यम से क्षेत्रीय युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक  मोहम्मद वासिफ, पवन खांडवे,  नीलमाधब स्वाइन, शक्ति बरनवाल और विजय किशोर मौजूद थे। यह आयोजन चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना की सामाजिक प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।









No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close