त्रिवेणी सैनिक के 30 कर्मचारियों ने एनटीपीसी मैती में तकनीकी कौशल प्रशिक्षण सफलतापूर्वक किया पूरा। Hazaribagh Jharkhand हजारीबाग : NTPC की...
त्रिवेणी सैनिक के 30 कर्मचारियों ने एनटीपीसी मैती में तकनीकी कौशल प्रशिक्षण सफलतापूर्वक किया पूरा।
Hazaribagh Jharkhand
हजारीबाग: NTPC की पकरी बरवाडीह खनन परियोजना से प्रभावित त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (TSMPL) के 30 कर्मचारियों ने दो महीने का तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह प्रशिक्षण एनटीपीसी मैती में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों को तकनीकी और व्यावहारिक ज्ञान से सशक्त बनाना था।
इस अवसर पर महेश कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि त्रिवेणी सैनिक अपने कर्मचारियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है जो काफी सराहनीय है। उन्होंने सीखने की इच्छा को सफलता की कुंजी बताया। मिथिलेश उपाध्याय ने प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों की अनुशासन और सीखने की लगन की प्रशंसा की। डॉ. अमृतांशु प्रसाद ने अपने संबोधन में अनुशासन और उद्देश्य के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कर्मचारियों को समय के साथ खुद को ढालने और सतत विकास की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियों ने टीएसएमपीएल प्रबंधन का आभार प्रकट करते हुए बताया कि उन्हें इलेक्ट्रीशियन, फिटर और वेल्डर जैसे ट्रेड्स में नई तकनीकों की जानकारी मिली, जो पहले उनके लिए अनजानी थी। उन्होंने इस अनुभव को अपने करियर के लिए बेहद उपयोगी बताया।TSMPL प्रबंधन ने इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि परियोजना प्रभावित परिवारों को बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100






No comments