NTPC ने CSR फंड के तहत किया कीटनाशक छिड़काव Keredari Hazaribagh NTPC माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा दिनांक 22...
NTPC ने CSR फंड के तहत किया कीटनाशक छिड़काव
Keredari Hazaribagh
NTPC माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा दिनांक 22 जुलाई 2025 को अपने CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) प्रयासों के अंतर्गत झारखंड की वंचित बिरहोर जनजाति समुदाय के लिए एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। मानसून के मध्य बढ़ते मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से सुरक्षा के उद्देश्य से कीटनाशक एवं मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव किया गया। बिरहोर समुदाय, जो जंगलों में निवास करती है और पारंपरिक जीवनशैली पर निर्भर है, आधुनिक चिकित्सा व स्वच्छता संसाधनों से अक्सर वंचित रहती है। इस पहल का उद्देश्य न केवल उन्हें बीमारियों से बचाव देना है, बल्कि जागरूकता भी फैलाना है। हमारी संस्था समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह अभियान उसी दिशा में एक ठोस कदम है। आने वाले समय में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj-
98355 33100
No comments