FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रयागराज खूझी, देवखरिया सहित 10 सड़क विधानसभा बारा की जल्द बनेगी-अधिशाषी अभियंताNews

  खूझी, देवखरिया सहित 10 सड़क विधानसभा बारा की जल्द बनेगी-अधिशाषी अभियंता प्रयागराज 22 जुलाई, 2025 लोक निर्माण खंड 3 प्रयागराज के अधिशाषी अभि...



 खूझी, देवखरिया सहित 10 सड़क विधानसभा बारा की जल्द बनेगी-अधिशाषी अभियंता

प्रयागराज 22 जुलाई, 2025 लोक निर्माण खंड 3 प्रयागराज के अधिशाषी अभियंता श्री ई. नवीन कुमार शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में हर विधानसभा में 10 सड़कों के नव निर्माण के प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर शासन को भेजा गया है। इन प्रस्तावों में खूझी से पूरे गडेरिया का पूरा तक लगभग 4.30 किमी सड़क का निर्माण शामिल है।
*प्रतिनिधि मंडल की मांग*
भाजपा नेता दिनेश तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को प्रतिनिधि मंडल ने अधिशाषी अभियंता से मुलाकात की और खूझी, देवखरिया, बधोबा, जारी से अतरसुईया नौडिया उपहार आदि सड़कों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि हर विधानसभा की सभी सड़कों का सर्वेक्षण कराया गया है और सभी जनप्रतिनिधियों से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान प्रथम प्रस्ताव में 10 सड़कों के निर्माण की सूची बनाकर शासन को भेजी गई है। विधायक बारा वाचस्पति की सड़क निर्माण की प्राथमिकता सूची में खूझी,देवखरिया, रूम, कोहड़िया, देवरीबेनी आदि हैं। 
*सड़क निर्माण की योजना*
अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जिन सड़कों को पहले सूची में शामिल नहीं है, उन्हें दूसरे प्रस्ताव में शामिल कराकर सड़क बनवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खूझी, देवखरिया आदि सड़क पहले सूची में हैं और जारी से नौडिहा उपरहार की 18 किमी सड़क का चौड़ीकरण साढ़े पांच मीटर का प्रस्ताव भेजा गया है। धन आवंटित होते ही विभाग सारी प्रक्रिया पूरी कराकर सड़कों का निर्माण कराएगा।
*प्रतिनिधि मंडल की प्रतिक्रिया*
प्रतिनिधि मंडल अधिशाषी अभियंता ई नवीन कुमार शर्मा के द्वारा बताए गए जवाब से संतुष्ट होकर अपने गांव को लौटे और आशा व्यक्त कि जल्द ही उनके गांव में सड़क बनकर इतिहास बनेगा। प्रतिनिधिमंडल के साथ खूझी के पूर्व प्रधान शिव शंकर पाल, नीरज त्रिपाठी, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मराज पाल के अलावा विभाग के संबन्धित एई, जेई, कार्यालय कर्मचारी आदि भी मौजूद रहें

 रिपोर्ट -

     विजय कुमार मिश्रा

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close