CB माइंस द्वारा भद्रकाली मंदिर प्रवेश द्वार निर्माण हेतु किया सहयोग केरेडारी /हजारीबाग NTPC की चट्टी बरियातू कोल माइनिंग परियोजना ने जिला...
CB माइंस द्वारा भद्रकाली मंदिर प्रवेश द्वार निर्माण हेतु किया सहयोग
केरेडारी /हजारीबाग
NTPC की चट्टी बरियातू कोल माइनिंग परियोजना ने जिला प्रशासन, हज़ारीबाग को भद्रकाली मंदिर के पास स्तिथ इतखोरी मोड़ (हज़ारीबाग से इतखोरी जाने के मार्ग ) पर मंदिर के लिये एक प्रवेश द्वार निर्माण हेतु सहयोग के अनुरोध के क्रम में ₹10,63,800 की राशि जिला उपायुक्त, हज़ारीबाग को प्रदान की है। यह राशि एक *तोरण द्वार* (आर्च गेट) के निर्माण हेतु दी गई है, जिससे स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहन मिलेगा और श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त होगी। यह तोरण द्वार, भद्रकाली मंदिर के प्रवेश बिंदु पर स्थापित किया जाएगा, जो धार्मिक और पर्यटन दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण स्थल है। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने जिला उपायुक्त को चेक सौंपा और कहा, “NTPC, देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति भी सदैव संकल्पित है। यह सहयोग हमारी CSR पहल का हिस्सा है और हमें गर्व है कि हम इस पवित्र स्थल के सौंदर्यीकरण में योगदान दे रहे हैं।” इस मौक़े पर अपर महाप्रबंधक नीलमाधाब स्वाइन भी मौजूद थे। इस योगदान से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments