FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रयागराज यमुनानगर कौंधियारा थाना के पत्रकार विजय कुमार मिश्रा की गाय की चोरी का मामला News

प्रयागराज यमुनानगर कौंधियारा थाना के पत्रकार विजय कुमार मिश्रा की गाय की चोरी का मामला  आज दिनांक १७ जुलाई २५ को समय करीब सायं ०५ बजे अपराध ...

प्रयागराज यमुनानगर कौंधियारा थाना के पत्रकार विजय कुमार मिश्रा की गाय की चोरी का मामला  आज दिनांक १७ जुलाई २५ को समय करीब सायं ०५ बजे अपराध संख्या २७९/२०२१ मुकदमे के अपराधियों और स्वतंत्र गवाह द्वारा संबन्धित मुकदमे को उठाने के लिए साजिश के तहत वादी के गाय का अपरहण कर लिया गया थाना प्रभारी को अपरहण के कुछ समय बाद सूचित किया गया लेकिन पेशेवर अपराधी जो समुदाय विशेष टोपी वाला को शामिलकर जानवरों का अपरहण कर के उनकी क्रूर हत्या करने व जानवरों का अपरहण करके उन्हें बेचने वाले अपराधि ग्राम- सोढिया, PS- कौंधियारा गांव के जो साजिश के तहत राजेंद्र मिश्रा उर्फ मूसे पुत्र गायत्री प्रसाद, गोरे लाल पुत्र राजेंद्र व 05 अज्ञात लोग जिनमें दूसरे समुदाय के टोपी वाले शामिलकर के उठा लिया गया है थाने को तत्काल सूचना दे दी गई लेकिन अभीतक कोई कार्यवाही नहीं आशंका जताई रही है कही गाय की हत्या करवाई जा सकती है इसके ०१ महीने पहले भी पत्रकार के गाय की हत्या करके घर के सामने फेक दिया था। इसी तरह का यह दूसरा मामला है।

 संवाददाता 

           विजय कुमार मिश्रा

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close