FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

लापता दिनेश प्रजापति का शव पांचवें दिन कुम्हरडीहा के एक कुआं से मिला

लापता दिनेश प्रजापति का शव पांचवें दिन कुम्हरडीहा के एक कुआं से मिला । आक्रोषित ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता के घर में तोड़फोड़ आगजनी तथा पिता के...

लापता दिनेश प्रजापति का शव पांचवें दिन कुम्हरडीहा के एक कुआं से मिला


आक्रोषित ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता के घर में तोड़फोड़ आगजनी तथा पिता के साथ मारपीट की, मारपीट से पिता की मौत।


बड़कागांव हजारीबाग 

बड़कागांव :- 6 जुलाई को पिपराडीह निवासी संगीता देवी पति दिनेश प्रजापति ने बड़कागांव थाना आवेदन देकर अपने पति का अपहरण का आरोप कुम्हरडीहा निवासी सुभाष प्रजापति पिता महेश प्रजापति पर लगाई थी लेकिन पिछले चार दिनों के अंदर दिनेश प्रजापति (28वर्षीय) का कोई अता-पता नहीं चल पाया, पांचवें दिन बृहस्पतिवार को दोपहर में दिनेश प्रजापति का शव कुम्हरडीहा बदवाही नदी के पास मंगरदहा स्थित में एक कुआं में पानी में छिपला हुआ आसपास के किसानों ने देखा, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद बड़कागांव थाना प्रभारी नमेधारी रजक ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और लाश को कुएं से बाहर निकलना का प्रयास करने लगी, तभी लाश मिलने का सूचना परिजन को मिलने के कारण परिजन परिवार व आसपास के लोग जुट गयें तथा लाश को कुएं से निकलने के लिए पुलिस को नहीं देने लगें और अपहरणकर्ता का गिरफ्तारी का मांग करने लगें।


 प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तभी कुछ गुस्साए ग्रामीण सुभाष प्रजापति के घर लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित घर में जा पहुंचे और सुभाष प्रजापति को खोजने लगे, खोजने पर सुभाष प्रजापति नहीं मिलने पर गुस्साएं ग्रामीणों ने सुभाष प्रजापति के घर में रखे सामानों पर आग लगा दी,आग लगने से सुभाष प्रजापति का दो मोटरसाइकिल,पलंग, घर में रखे चावल-गेहूं-दाल इत्यादि घरेलू सामान जलकर राख हो गया। तथा सुभाष प्रजापति के पिता 55 वर्षीय महेश प्रजापति मिलने पर उसके साथ ग्रामीण ताबड़तोड़ मारपीट करने लगें, मारपीट करने से महेश प्रजापति का मौत हो गया।

महेश प्रजापति की मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला, और नाजुक स्थिति में महेश प्रजापति को एंबुलेंस से इलाज के लिए बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पर बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने मृत बताया। वहीं आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड गाड़ी को बुलाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी सामान जलकर खाक हो चुकी थी। महेश प्रजापति की मौत की सूचना मिलने पर हंगामा कर रहे आक्रोशित ग्रामीण धीरे-धीरे गायब होने लगे। वही खबर लिखे जाने तक बड़कागांव पुलिस कुम्हरडीहा में डेरा जमायें हुए हैं और सभी पहलुओं पर जांच कर रही थी।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close