झारखंड, सरायकेला खरसवां रिपोर्ट - बानेश्वर महतो झारखंड: सड़क जाम से मिलेगी चांडिल को राहत,केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने एनएच-32 बायपास का ...
झारखंड, सरायकेला खरसवां
रिपोर्ट - बानेश्वर महतो
झारखंड: सड़क जाम से मिलेगी चांडिल को राहत,केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने एनएच-32 बायपास का किया लोकार्पण
सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल के बहुचर्चित सड़क जाम से मुक्ति कराने के लिए केंद्रीय मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ और ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने संयुक्त रूप से रविवार को घोड़नेगी चौक से पितकी तक बने नवनिर्मित चांडिल बायपास एनएच-32 का भव्य लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिनके चेहरों पर जाम से मुक्ति की खुशी साफ झलक रही थी।
बायपास के चालू हो जाने से अब चांडिल बाजार के बीच से भारी वाहनों का दबाव खत्म हो जाएगा, जिससे जाम की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। वर्षों से यहां के लोग सड़क पर लगने वाले भारी जाम से जूझते आ रहे थे, जिससे न केवल स्थानीय व्यापार प्रभावित होता था, बल्कि राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
गौरतलब है कि चांडिल बाजार पूरे अनुमंडल का सबसे बड़ा व सबसे व्यस्त कारोबारी केंद्र है। त्योहारों, लग्न सीजन और साप्ताहिक बाजार के दौरान यहां खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। इसी कारण मुख्य सड़क पर अत्यधिक भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। लेकिन अब नया बायपास खुलने से स्थानीय दुकानदारों से लेकर आम जनता तक में उत्साह का माहौल है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि:
"सरकार जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। चांडिल बायपास का निर्माण इसी प्रतिबद्धता का परिणाम है। आने वाले दिनों में क्षेत्र में और भी बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराई जाएंगी।"जिससे कि इस क्षेत्र में किसी प्रकार की सुविधा ना है और आम जनों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध किया जाएगा।
बायपास सड़क के लोकार्पण को लेकर चांडिलवासियों में उत्सव जैसा माहौल रहा, और सभी ने इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के पूरा होने पर सरकार और प्रशासन का आभार प्रकट किया।
No comments