झारखंड: झुंड से बीछड़े एक हाथी ने आधा दर्जन घरों को तोड़कर अनाजों को बनाया निवाला सरायकेला:- सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र...
झारखंड: झुंड से बीछड़े एक हाथी ने आधा दर्जन घरों को तोड़कर अनाजों को बनाया निवाला
सरायकेला:-सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के सीरूम एवं बड़ा लापांग गांव में झुंड से बीछड़े एक हाथी ने शनिवार कि आधी रात को जमकर उत्पात मचाया। झुंड से बीछड़े हाथी ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। आए दिन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घुसकर घरों और सब्जी खेती को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं हाथी ने सीरूम गांव के चित्तरंजन हालदार का घर एवं आटा चक्की मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी ने अमित मुखर्जी, शंकर महतो,विनय दत्ता का घर को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं घर में रखे चावल आदि को अपना निवाला बनाया। हाथी ने कृष्ण प्रामाणिक का सब्जी मंडी का सब्जी को भी चट कर गया। कई घरों के दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बड़ा लापांग के चित्तरंजन महतो का घर को भी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने क्षेत्र से हाथी को भगाने एवं जल्द से जल्द मुआवजा देने का मांग किया है। भुक्तभोगियों ने कहा कि वर्षांत का दिन है, जिससे क्षतिग्रस्त घर में रहना खतरे को दावत देना है। इसलिए वन विभाग जल्द से जल्द मुआवजा दे, ताकि रहने लायक क्षतिग्रस्त घरों का समय पर मरम्मती कराया जा सके।
रिपोर्ट *बाणेश्वर महतो*
No comments